The Lallantop

इजरायल का बड़ा दावा, IDF बोली- 'गाजा में हमास के टॉप कमांडर को मार गिराया'

Israel Defence Force ने 14 सितंबर को बताया कि उन्होंने Hamas के कई बड़े कमांडर्स को मार गिराया है. इनमें Yousef Mahmoud Mohammad Jumaa नाम का आतंकी भी शामिल था.

Advertisement
post-main-image
इजरायली हमले के बाद गाजा में गिरती बिल्डिंग (PHOTO- India Today Via Reuters)

गाजा पट्टी (Gaza) में इजरायल के हमले लगातार जारी हैं. इजरायल (Israeli Defence Forces) ने दावा किया है कि बीते एक महीने में उसने हमास (Hamas) को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है. इसमें हमास के टॉप कमांडर्स से लेकर कई बड़े लीडर मारे गए हैं. 7 अक्टूबर, 2023 (October Attack) को हमास ने इजरायल पर हमला किया था. इस हमले में 1200 आम लोग मारे गए थे जबकि हमास ने 250 लोगों को अगवा कर बंदी बना लिया था. लिहाजा इजरायल ने तब गाजा में हमास के खिलाफ जंग का एलान किया जो अब तक जारी है. पर अब इस जंग का दायरा गाजा तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि ये जंग ईरान, कतर तक फैल गई है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने 14 सितंबर को बताया कि उन्होंने हमास के कई बड़े कमांडर्स को मार गिराया है. इनमें युसूफ महमूद मोहम्मद जुमा नाम का आतंकी भी था जो 7 अक्टूबर के हमले में शामिल था. IDF के अनुसार मोहम्मद जुमा ने अलुमिम किबुत्ज पर हमला करने वाले स्क्वाड को लीड किया था.

Advertisement

IDF ने एक्स पर लिखा

पिछले महीने, IDF सैनिकों ने गाजा में कई हमास आतंकवादियों और फील्ड कमांडरों का सफाया कर दिया. इनमें यूसुफ महमूद मोहम्मद जुमा भी शामिल थे.

सेना ने आगे बताया कि मारे गए आतंकवादियों में वे लोग भी शामिल थे जो 7 अक्टूबर को हुए हमले के दौरान इजरायल में घुस आए थे, जिसके बाद से यह युद्ध जारी है. इजरायल ने हमास के खिलाफ अपनी बढ़त पर जोर दिया, वहीं फिलिस्तीनी अधिकारियों ने गाजा शहर में बड़े पैमाने पर तबाही और लोगों के विस्थापन की सूचना दी. फिलिस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि कि इजरायली सेना ने कम से कम 30 रिहायशी इमारतों को तबाह कर हजारों लोगों को अपने घरों से भागने पर मजबूर कर दिया है.

Advertisement

दूसरी ओर इजरायल ने कहा है कि उसका इरादा गाजा शहर पर कब्जा करने का है क्योंकि ये हमास लड़ाकों का आखिरी बड़ा गढ़ है. इजरायली अधिकारियों का तर्क है कि इस क्षेत्र पर नियंत्रण हासिल करना हमास के सैन्य और राजनीतिक ढांचे को ध्वस्त करने के उनके अभियान का सबसे अहम हिस्सा है.

इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो 14 सितंबर को इजरायली नेताओं से बातचीत के लिए इस क्षेत्र में पहुंचे. रूबियो के 16 सितंबर तक इजरायल में रुकने की उम्मीद है.रूबियो शेष बंधकों की रिहाई और लड़ाई थमने के बाद गाजा के पुनर्निर्माण की योजना बनाने पर चर्चा करने की उम्मीद है. रूबियो ने अपनी यात्रा से पहले पत्रकारों से कहा कि जो हो गया, सो हो गया. हम उनसे (इजराइयली नेतृत्व से) मिलेंगे और हम भविष्य के बारे में बात करेंगे. वाशिंगटन यानी अमेरिका का अनुमान है कि हमास ने 7 अक्टूबर के हमले के बाद से लगभग 48 बंधकों को अभी भी बंधक बना रखा है, जिनमें से 20 अभी भी जीवित हो सकते हैं.

वीडियो: कतर में हमास के लीडर्स को निशाना बनाने पर क्या बोले नेतन्याहू?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement