The Lallantop

एक दिन में, एक ही मैदान में, दो बार हराया ऑस्ट्रेलिया को

लड़कों ने ही नहीं लड़कियों ने भी हराया ऑस्ट्रेलिया को, एक नया रिकॉर्ड भी बना है.

Advertisement
post-main-image
Source - Facebook
बड़ा फीलगुड हुआ था न कल. जब टीम इंडिया ने टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था. अभी सीरीज हार कर आए हैं, और अभिन उनको हरा दो. अच्छा लगा था तो थोड़ा और अच्छा फीलिए. कल एक नहीं दो बार हराया हमने उनको. एडीलेड के उसी ओवल मैदान पर. अइसे-कइसे? तो वो अइसे कि कल वीमेंस टीम का भी टी-20 मैच था उसी मैदान पर. और उनने भी ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. तीन मैच की सीरीज है, वहीं 5 विकेट पर 141 रन बनाकर मैच जीत लिए. जिक्र यूं भी जरुरी है कि कल एक रिकॉर्ड बनाया है, लड़कियों ने. टी-20 में सबसे बड़े रिकॉर्ड चेज का. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट पर 128 रन चेज कर जीतने का रिकॉर्ड था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement