The Lallantop

रोज बदलेंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, घर बैठे यूं पता कीजिए

16 जून से लागू होने जा रहे नए नियम के मुताबिक फ्यूल प्राइस रोज बदलेगा, पर क्या रोज नई कीमत जानना मुश्किल होगा?

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
पेट्रोल और डीजल के बारे में जारी नए नियम के मुताबिक 16 जून से इनकी कीमतों में रोज बदलाव होगा. हो सकता है किसी दिन कीमत बढ़ जाए, तो अगले ही दिन कम भी हो जाए. किसी भी देश में पेट्रोल, डीजल की कीमत वहां खरीदे जाने वाले कच्चे तेल की कीमत और देश के अंदर लगने वाले टैक्स पर निर्भर करती है. भारत में अब तक ईंधन की कीमतों में दो महीने के अंतराल पर बदलाव होता था, लेकिन अब से ये रोजाना होगा. दुनिया के कई विकसित देश इस नियम को लागू कर चुके हैं.
लेकिन, जब कीमतें रोज बदलेंगी, तो लोगों को उनके बारे में पता कैसे चलेगा? ये बताने के लिए इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने एक ऐप लॉन्च की है. Fuel@IOC नाम की इस ऐप्लिकेशन के जरिए लोग जान सकेंगे कि अगले दिन फ्यूल की कीमत क्या रहने वाली है.
जिनके पास ये ऐप नहीं है, वो ‘RSP< SPACE >DEALER CODE लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज करेंगे, तो उन्हें फ्यूल प्राइस बताने वाला मेसेज आएगा. हर पेट्रोल पंप का डीलर कोड अलग होता है, जिसे वहां प्रमुखता से दिखाया जाएगा. Fuel@iocapp अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के आधार पर फ्यूल प्राइस में रोजाना बदलाव का प्रस्ताव तीन कंपनियों- इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने रखा था. ये तीनों सरकारी कंपनियां हैं, जो पेट्रोल और डीजल बेचती हैं. कंपनियों के मुताबिक कीमतों में रोजाना बदलाव से पारदर्शिता आएगी.
ये सिस्टम लागू होते ही पुराना सिस्टम खत्म हो जाएगा, जिसमें हर दो महीने में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदलती थीं. नए सिस्टम को परखने के लिए तीनों कंपनियों ने इसे पिछले महीने पांच शहरों- उदयपुर, जमशेदपुर, पुडुचेरी, चंडीगढ़ और विशाखापत्तनम में लागू करके देखा था.
हालांकि, 54 हजार फ्यूल स्टेशन्स का नेतृत्व करने का दावा करने वाले संगठन 'दि फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स' (FAIPT) इस नए सिस्टम से खुश नहीं है. संगठन ने 16 जून से हड़ताल करने की चेतावनी देते हुए दावा किया कि जिन पांच शहरों में ट्रायल किया गया, वहीं नुकसान झेलना पड़ा है.
  ये भी पढ़ेंः

परशुराम ने मां की हत्या क्यों की थी और क्षत्रियों को क्यों मारते थे, यहां जानो

Advertisement

‘आर्मी-CRPF ने किया फेक एनकाउंटर’, ये बात उसने कही, जिसे आप अनसुना नहीं कर सकते

इरोम शर्मिला पर एक निबंध

Advertisement
Advertisement