भारतीय दुनिया भर में फैले हुए हैं. कई भारतीय फैलने नहीं जाते तो घूमने चले जाते हैं. उनके साथ फैलता जाता है भारतीय संस्कृति और इतिहास का गौरव. लेकिन कुछ और फैलता है. कुछ भारतीयों ने अपनी टुच्ची हरकतों से भारत को बदनाम करने का काम भी किया है. वियतनाम में इसकी एक और मिसाल देखने को मिली है. यहां एक भारतीय कपल ने बड़ी बेशर्मी से एक स्ट्रीट वेंडर का सामान चोरी कर लिया. ऐसा करते हुए वे सीसीटीवी में कैद हुए हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
वियतनाम में भारतीय कपल की ओछी हरकत, महिला दुकानदार का सामान चोरी करते वीडियो में कैद
एक यूजर ने लिखा कि कुछ भारतीय दूसरे देशों में जाकर ऐसी हरकत करते हैं जिससे भारतीयों के ख़िलाफ़ एक धारणा बन जाती है.
.webp?width=360)

वीडियो में एक पुरुष और महिला अपने बच्चे के साथ दुकान पर कुछ सामान लेते हुए दिख रहे हैं. एक महिला दुकानदार उन्हें अटेंड कर रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुरुष दुकानदार से कपड़ा दिखाने को कहता है. लेकिन महिला के पीछे मुड़ते ही एक सामान उठाकर अपनी पत्नी को पकड़ा देता है. उसके साथ आई महिला सामान को अपने बैग में रख लेती है. ये चोरी यहीं खत्म नहीं होती. पुरुष पीड़ित दुकानदार के साथ अंदर जाता है. इसका फायदा उठाकर उसकी पत्नी एक और सामान उठाकर बैग में रख लेती है.
कई वियतनामी यूजर्स ने इस वीडियो पर निराशा जताते हुए पोस्ट किया. इस हरकत को शर्मनाक और इंडिया की इमेज खराब करने वाला बताया. मुसदिक हुसैन नाम के एक यूजर ने लिखा, “ये देश के लिए शर्म की बात है. ऐसा लगता है मानो कोई राष्ट्रीय शिष्टाचार की समस्या हो. 500 (रुपये) की एक चीज़ उठाकर खुद में गर्व महसूस करते हैं. ट्रेन से बिस्तर और प्लेन से जैकेट्स चुरा कर ले जाते हैं. ये दयनीय नागरिक भावना को दर्शाता है.”

एक पैरोडी अकाउंट से लिखा गया, “ये बहुत शर्म की बात है. ये दर्शाता है कि भारतीय अंदर से चोर हैं. जब आप ख़रीद नहीं सकते तो मत ख़रीदिए. अब आप इंस्टाग्राम पर फोटो डालेंगे और बताएंगे कि आपने अपने दोस्तों को क्या तोहफ़ा दिया.”

सफाह बशीर ने लिखा, “ये लोग पढ़े-लिखे लगते हैं. ये लोग ऐसा क्यों करते हैं?”

एक दूसरे यूजर ने ये भी लिखा कि कुछ भारतीय दूसरे देशों में जाकर ऐसी हरकत करते हैं जिससे भारतीयों के ख़िलाफ़ एक धारणा बन जाती है.
आपका इस घटना पर क्या कहना है, हमें कॉमेंट करके बताएं.
वीडियो: सोशल लिस्ट: फुलवारी शरीफ़ रेलवे स्टेशन का वीडियो वायरल, लोगों को किस बात की चिंता?