The Lallantop

बुलडोजर से तोड़ी भगवान विष्णु की मूर्ति, भारत नाराज, कहा- 'ये आस्था पर हमला'

Lord Vishnu Statue demolition at Thai-Cambodia border: भगवान विष्णु की मूर्ति को बुलडोजर से गिराने का वीडियो आया है. कंबोडिया का दावा है कि थाईलैंड की सेना ने यह मूर्ति गिराई है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
post-main-image
भगवान विष्णु की मूर्ति गिराए जाने का वीडियो आया है (Photo: X)

भारत ने थाईलैंड और कंबोडिया सीमा विवाद के बीच भगवान विष्णु की मूर्ति तोड़े जाने पर चिंता जताई है. भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक दोनों देशों के बीच विवादित इलाके में यह मूर्ति तोड़ी गई है. मंत्रालय ने कहा है कि ऐसी अपमानजनक हरकत लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं. भारत ने कंबोडिया और थाईलैंड से बातचीत के जरिए सीमा विवाद को सुलझाने और शांति बहाल करने की अपील भी की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मालूम हो कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें बुलडोजर से भगवान विष्णु की मूर्ति को गिराते हुए देखा जा सकता है. दावा किया गया कि थाईलैंड की सेना ने विवादित इलाके में स्थित इस मूर्ति को तोड़ा है. कंबोडियाई सरकार के एक प्रवक्ता किम चानपान्हा ने भी थाईलैंड पर इस मूर्ति को तोड़ने का आरोप लगाया. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक चानपान्हा ने कहा कि हम प्राचीन मंदिरों और मूर्तियों को नष्ट करने की निंदा करते हैं, जिनकी पूजा बौद्ध और हिंदू अनुयायी करते हैं.

2014 में बनाई गई थी मूर्ति

उन्होंने दावा किया कि यह मूर्ति एन सेस के इलाके में थी. बताया कि मूर्ति 2014 में बनाई गई थी. थाईलैंड की सीमा से करीब 100 मीटर दूरी पर स्थित मूर्ति को सोमवार, 22 दिसंबर को तोड़ा गया. इस मामले में बुधवार, 24 दिसंबर को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल से सवाल पूछा गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा,

Advertisement

हमने हाल ही में बनी और थाई-कंबोडिया सीमा विवाद से प्रभावित इलाके में स्थित एक हिंदू धार्मिक देवता की मूर्ति तोड़े जाने की रिपोर्ट देखी है. हिंदू और बौद्ध देवताओं को पूरे क्षेत्र के लोग हमारी साझा विरासत के रूप में बहुत सम्मान देते हैं. उनकी पूजा करते हैं. क्षेत्रीय दावों के बावजूद, ऐसे अपमानजनक कृत्य दुनिया भर के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ें- चीन में एक और भारतीय से बदसलूकी, घंटों हिरासत में रखा, खाना तक नहीं दिया, वजह अरुणाचल से जुड़ी है

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम एक बार फिर दोनों पक्षों से बातचीत और कूटनीति पर लौटने, शांति बहाल करने और संपत्ति और विरासत को नुकसान से बचाने का अनुरोध करते हैं. बताते चलें कि थाईलैंड और कंबोडिया के बीच इस साल के जुलाई महीने में विवाद गहरा गया था. इसके बाद दोनों देशों के बीच हिंसक झड़प भी हुईं. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के बाद दोनों देशों ने युद्धविराम की घोषणा की थी. लेकिन यह ज्यादा दिन नहीं टिक पाई. दिसंबर के महीने में दोनों देशों के बीच संघर्ष एक बार फिर से शुरू हो गया.

Advertisement

वीडियो: दुनियादारी: थाईलैंड ने कंबोडिया पर की बमबारी, अब जंग होगी?

Advertisement