फोटो शेयर करो, पाओ जेल जाने का मौका
ईरान में सोशल मीडिया ऐप्स पर फोटो शेयरिंग का मतलब है जेल में चक्की पीसिंग एंड पीसिंग.
Advertisement

Image- Pinterest
बहुत आसान है फोटो शेयर करके जेल जाना. बस इसके लिए आपको ईरान जाना होगा. कम से कम ये जो मामला सामने आया है उसे तो यही लगता है. वहां के एक नागरिक वाहिद साहब. 30 साल के हैं और रियल स्टेट इंडस्ट्री से रोजी रोटी चलाते हैं. फिलहाल जेल में हैं. क्यों हैं इसका किस्सा 'कुछ भी कर फेसबुक पर डाल' वालों के लिए डरावना है. हुआ ये कि जनाब वाहिद ने एक वीडियो शूट किया. वीडियो में से फोटो काटे. जिनमें एक खातून* को छोटे कपड़ों में दिखाया गया है. अर्थात मिनी स्कर्ट में. और दे दनादन शेयर कर दिए टेलीग्राम पर. अब ईरान घोर संस्कारी देश. वहां खाना पीना हंसना रोना गाना सब शरीयत के हिसाब से है. और ये कर्म साइबर सेल ने देख लिया. वाहिद साहब अरेस्ट हो गए. अब बता रहे हैं कि वो वीडियो बनाना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी पनौती थी. जैसे इत्ती मुसीबत कम थी. कुछ अखबार वालों ने उसे बड़का डॉन बता डाला. तो दद्दा इस तरह का फोटो और वीडियो शेयरिंग का काम ईरान में फुल्ली इलीगल है. वाहिद पहले नहीं हैं. पिछले आठ महीनों में 609 आदमी और 114 औरतें जेल की हवा खा चुके हैं. नैतिकता से खिलवाड़ करने के जुर्म में. *औरत
Advertisement
Advertisement
Advertisement