The Lallantop

बच्चा पैदा करने के लिए पत्नी ने पति की दूसरी शादी करवाई, दूसरी पत्नी ने ये कर दिया!

पहली पत्नी से बच्चा नहीं पैदा होने पर दूसरी शादी की थी.

Advertisement
post-main-image
सांकेतिक तस्वीर. (Aajtak Bangla)

यूपी के आगरा में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. महिला का कहना है कि पति पहले से शादीशुदा है और उससे धोखे से शादी के बाद अब दबाव बनाया जा रहा है कि वो बच्चा पैदा करे और उसके बाद पति को तलाक दे दे. इसके एवज में उसे 10 लाख रुपये देने की बात कही जा रही है.

Advertisement

दरअसल, इस पूरे मामले की वजह ‘वंशवृद्धि’ बताई जा रही है. 4 जुलाई, 2022 को रीना की शादी अंकुर से होती है. शादी के बाद वो ससुराल पहुंचती है और फिर जो खुलासा होता है वैसा कोई भी लड़की नहीं चाहेगी. ससुराल में रीना को पता चलता है कि उसका पति तो पहले से ही शादीशुदा है. लेकिन पहली पत्नी से कोई बच्चा नहीं होने पर उसने दूसरी शादी की है. बताया जा रहा है कि पहली पत्नी के कहने पर ही अंकुर ने दूसरी शादी की थी. अपनी शिकायत में महिला ने कहा है कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. उसे पहले ये नहीं बताया गया था कि अंकुर पहले से शादीशुदा है.

इस पूरे मामले में पहली पत्नी पर और भी गंभीर आरोप लग रहे हैं. पीड़ित महिला का आरोप है कि पहली पत्नी के कुछ रिश्तेदार पुलिस महकमे में हैं जो उसे धमका रहे हैं. उसका कहना है कि उसे कहा जा रहा है कि वो बच्चा पैदा करे और उसके बाद अपने पति को तलाक दे दे. बदले में उसे 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. उससे कहा जा रहा है कि तलाक के बाद वो खुद दूसरी शादी कर ले.

Advertisement

इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पीड़ित महिला की तरफ से मीडिया में अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई. हालांकि आजतक की खबर के मुताबिक महिला का कहना है कि फिलहाल उनकी, पति के साथ समझौते को लेकर बातचीत चल रही है. 

वीडियो: पत्नी नहीं ट्रांसजेंडर से करता था प्यार, बीवी ने शादी करा दी!

Advertisement
Advertisement