The Lallantop

पॉर्न वीडियो बनाने के आरोप में जेल जा चुकीं गहना वशिष्ठ ने राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद क्या बताया?

क्या दोनों ने साथ काम किया था?

Advertisement
post-main-image
राज कुंद्रा से पहले गहना वशिष्ठ भी पॉर्नोग्राफिक कॉन्टेंट के मामले में ही जेल जा चुकी हैं. (फाइल फोटो)
गहना वशिष्ठ. मॉडल और एक्ट्रेस हैं. इसी साल फरवरी में गहना को मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम ने अरेस्ट कर लिया था. आरोप था कि गहना ने 87 पॉर्न क्लिप्स शूट कर अपनी वेबसाइट पर अपलोड किए हैं. बाद में गहना पर एक्ट्रेस के गैंगरेप करवाने और गलत इरादे से कैद करने का आरोप भी लगा था. 5 महीने जेल में काटने के बाद गहना जमानत पर बाहर आई हैं. अब पॉर्नोग्राफी से ही जुड़े आरोप में बिज़नेसमैन राज कुंद्रा भी अरेस्ट हो गए हैं तो गहना ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा है कि –
“मैं राज कुंद्रा और उमेश कामत को जानती हूं. कुछ वीडियोज़ भी साथ में किए हैं, लेकिन उनमें पॉर्नोग्राफी जैसा कुछ नहीं था. हमने कोई भी अश्लील वीडियो नहीं बनाया. किसी भी वीडियो में सीमाएं नहीं लांघी गईं.”
गहना वशिष्ठ ने ये भी कहा कि इस केस में कुंद्रा और कामत के अलावा जो भी लोग गिरफ्तार हो रहे हैं, उन्हें वो नहीं जानतीं. उन्होंने ये भी कहा कि -
“मेरे ख़िलाफ मॉडल्स के गैंगरेप कराने की भी शिकायत दर्ज कराई गई है, जो कि पूरी तरह ग़लत है. अगर किसी भी एक्ट्रेस को जबरदस्ती वीडियो बनाने के लिए बाध्य किया गया होता तो वो दोबारा सेट पर क्यों आती? बाद में वीडियो को प्रमोट क्यों करती? मैं खुद 11 साल से इंडस्ट्री में हूं. मेरे साथ भी कभी ऐसा नहीं हुआ.”
गहना वशिष्ठ का कहना है कि वो लोग जो भी वीडियो बना रहे हैं, उनमें कुछ भी अश्लील नहीं है और अगर लोग चाहते हैं कि इन पर भी रोक लगे तो फिल्मों की तरह डिजिटल के लिए भी सेंसर बोर्ड ले आएं. लेकिन जब तक ऐसा नहीं हो रहा, वो काम जारी रखेंगी. गहना का केस पुलिस के मुताबिक उन्होंने फरवरी में पॉर्न फिल्ममेकिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया था. इसी के बाद गहना को भी अरेस्ट किया गया था. पुलिस का कहना था कि गहना स्ट्रगलिंग एक्ट्रेसेज़ को फिल्मों में काम दिलाने का लालच देकर अश्लील वीडियो शूट करवाती थीं. इस काम के बदले में 15 से 20 हज़ार रुपये की पेमेंट करती थीं. वर्क फ्रन्ट की बात करें तो गहना स्टार प्लस के शो ‘बहनें’ में लीड रोल में नज़र आई थीं. इसके अलावा साउथ की करीब 30 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. ऑल्ट बालाजी के शो ‘गंदी बात’ से वो पॉपुलर हुई थीं. वहीं बिज़नेसमैन राज कुंद्रा को हाल ही में पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाने और उसे ऐप के जरिए प्रसारित करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. राज कुंद्रा एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति हैं. राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. 23 जुलाई तक के लिए वो पुलिस रिमांड में हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement