The Lallantop

मोमो खाने के बाद महिला की मौत, 22 लोग बीमार, पुलिस ने दुकान वाले को हिरासत में लिया

मामले में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) ने मोमो बेचने वालों के ख़िलाफ़ जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि ये स्टॉल बिना वैध लाइसेंस के चलाया जा रहा था.

Advertisement
post-main-image
महिला की दो बेटी भी बीमार है. (प्रतीकात्मक तस्वीर - इंडिया टुडे)

हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाक़े में पुलिस ने मोमो की एक दुकान लगाने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया है. आरोप है कि उसके स्टॉल से मोमो खाने के बाद एक महिला की मौत हो गई. उस महिला की दो बेटी और कम से कम 20 लोग बीमार भी हुए हैं. इन्हें शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक़, मृतक महिला की पहचान 31 साल की रेशमा बेगम रूप में हुई है. 25 अक्टूबर को वो अपनी 12 और 14 साल की बेटियों के साथ 'दिल्ली मोमोज' नाम के स्टॉल पर मोमो खाने गईं थीं. कुछ ही देर में तीनों में गंभीर फूड पॉइजनिंग के लक्षण दिखने लगे. जैसे - उल्टी, दस्त और पेट में दर्द. उन्हें लगा कि वो आराम करने पर ठीक हो जाएंगी. इसीलिए वे अस्पताल नहीं गए.

27 अक्टूबर को उन सबकी हालत बिगड़ने लगी. ऐसे में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय रेशमा की मौत हो गई. जबकि उनकी दो बेटियों का अब भी इलाज चल रहा है.

Advertisement

मामले में पुलिस ने ग़ैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही, स्टॉल चलाने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आस-पास के इलाकों के कम से कम 20 अन्य लोगों को इसी तरह की शिकायतों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया गया कि सभी ने उसी स्टॉल से मोमो खाए थे.

इंडिया टुडे की एक ख़बर के मुताबिक़, पुलिस ने बताया कि ये स्टॉल क़रीब तीन महीने पहले बिहार से आए 6 लोगों ने लगाया था. रेशमा के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि मोमो खाने के बाद ही उनकी तबीयत ख़राब हो गई.

मामले में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) ने मोमो बेचने वालों के ख़िलाफ़ जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि ये स्टॉल बिना वैध लाइसेंस के चलाया जा रहा था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- दिल्ली की सड़क पर खुलेआम मोमो का 'मर्डर', वीडियो देख इंसानियत से भरोसा उठ जाएगा!

अधिकारियों ने जांच के लिए सैंपल इकट्ठा कर लिया है. GHMC ने बंजारा हिल्स पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है, ताकि महिला की मौत का कारण और दूसरे व्यक्ति बीमार क्यों पड़े, इसकी जांच की जा सके.

अधिकारियों ने लोगों को भी सलाह दी है कि वो स्ट्रीट फूड खाते समय सावधानी बरतें, ख़ासकर बिना लाइसेंस वाली दुकानों से.

वीडियो: मोमोज़ की एक्स्ट्रा चटनी मांगने पर हुई बहस, गुस्से में आकर दुकानदार ने चाकू मार दिया

Advertisement