The Lallantop

खाने में बाल निकला तो पत्नी को गंजा कर दिया!

पत्नी ने पूरी कहानी बताई है.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो: आजतक)

पति खाना खा रहा था. इसी दौरान खाने में बाल निकला. इस पर पति को इतना गुस्सा आ गया कि उसने अपनी पत्नी के हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. जबरन संबंध बनाने की कोशिश की. विरोध करने पर पत्नी को गंजा कर दिया.

ये आरोप उस पत्नी ने ही अपने पति पर लगाए हैं. पुलिस से पति के खिलाफ शिकायत की है. मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का है. पीड़ित पत्नी ने थाना गजरौला में अपने पति के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक के सौरभ पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने पुलिस को बताया कि खाने में बाल निकलने पर उसका पति उसे गाली देने लगा. इसके बाद बंधक बना कर जबरन संबंध बनाने की कोशिश करने लगा. जब महिला ने विरोध किया था, तो उसे गंजा कर दिया. 

महिला ने अपने देवर और सास पर भी आरोप लगाए हैं. महिला ने बताया कि जब उसका पति उसके साथ बर्बरता को अंजाम दे रहा था. तब उसकी सास और देवर उसे उकसा रहे थे. उसकी मदद कर रहे थे. 

Advertisement

महिला ने अपने मायके फोन कर पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. महिला के मुताबिक जब मायके वाले उसके ससुराल पहुंचे, तो उनके साथ भी मारपीट की गई. उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. 

आरोपी पति को पकड़ा, सास और देवर के खिलाफ भी केस 

महिला ने अपने पति पर दहेज मांगने का भी आरोप लगाया है. शिकायत के मुताबिक महिला का पति उससे कहता है कि वो बेटे को छोड़कर ससुराल से चली जाए. वो हमेशा महिला को घर से भगाता रहता है. 

इस मामले में पुलिस ने महिला के पति, सास और देवर के खिलाफ FIR दर्ज की है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. महिला के पति, देवर और सास के खिलाफ मारपीट, दहेज प्रताड़ना, धमकी देने और उत्पीड़न की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, महिला अपने मायके चली गई है.

Advertisement

वीडियो- पीलीभीत में 24 घंटों के भीतर दो नाबालिगों से गैंगरेप की वारदात

Advertisement