सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक प्लेन दिखाई दे रहा है. उस प्लेन पर आगे की तरफ बड़ा-सा कुछ काला धब्बा दिख रहा है. उस धब्बेनुमा चीज को हटाने के लिए फायर ब्रिगेड बुलाई जाती है, जो पानी की बौछार करती है. इसके बाद धब्बा गायब हो जाता है. आप भी पहले वीडियो देख लीजिए-
विमान पर नज़र आ रहा ये बड़ा-सा काला धब्बा आखिर क्या है?
सोशल मीडिया पर किसी ने बताया गोबर तो कोई बोला- क्या प्लेन में छेद हो गया?

बता दें कि ये वीडियो कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का है. वहां के विमान पर ये काला धब्बा कुछ और नहीं, बल्कि मधुमक्खी का झुंड है. विमान की खिड़की पर चिपकी इन मधुमक्खियों को हटाने के लिए फायर ब्रिगेड को वॉटर जेट का इस्तेमाल करना पड़ा.
एयरपोर्ट अधिकारी का क्या कहना है?
एयरपोर्ट डायरेक्टर कौशिक भट्टाचार्जी ने बताया कि दो फ्लाइट पर ऐसा वाकया देखा गया था. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, डायरेक्टर ने बताया कि हवाई अड्डे पर कई जगहों की पहचान करके कीटनाशक का भी छिड़काव किया गया है, ताकि ऐसा कुछ दोबारा न हो.
द टेलिग्राफ के मुताबिक, ये घटनाएं रविवार की दोपहर और सोमवार की सुबह दो बार हुई थीं. विस्तारा एयरवेज की फ्लाइट कोलकाता से दिल्ली जाने वाली थी. यात्रियों के चढ़ने से पहले ही एयरबस A320 नियो विमान पर मधुमक्खियों का झुंड नजर आया. उसे हटाने के बाद सोमवार सुबह पोर्ट ब्लेयर जाने वाले विमान पर भी ऐसा ही मधुमक्खियों का छत्ता देखा गया. उसके लिए भी फायर टेंडर बुलाना पड़ा. इसकी वजह से फ्लाइट एक घंटे लेट भी हो गई.
पहले भी हो चुका है ऐसा वाकया.
सितंबर, 2019 में भी ऐसी ही खबर सुनने को मिली थी. उस समय कोलकाता से अगरतला जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में ढाई घंटे की देरी हो गई थी, क्योंकि मधुमक्खियों के झुंड ने रनवे पर विमान पर हमला कर दिया था. उनके झुंड को बाएं कॉकपिट ग्लास पर देखा गया था. इसकी वजह से पायलट को बाहर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. ये उस वक्त हुआ था, जब विमान उड़ान भरने ही वाला था.
सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब रिएक्शन विमान पर मधुमक्खियों के झुंड का विडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं. संकल्प नाम के यूज़र ने लिखा- ये भूरी सी चीज आखिर है क्या? क्या गोबर है?