The Lallantop

"उसने ब्लैकमेल किया, लाखों रुपए ऐंठे...'' हिमानी नरवाल मर्डर केस में गिरफ्तार आरोपी ने किया बड़ा खुलासा

Himani Narwal Murder Case Update: पुलिस ने दिल्ली से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह हिमानी के साथ रिलेशनशिप में था. आरोपी ने कहा कि हिमानी ब्लैकमेल करके उससे लाखों रुपए ऐंठ चुकी थी.

Advertisement
post-main-image
हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है (फोटो आजतक)

कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है (Himani Narwal Murder Case Update). सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने दिल्ली से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सचिन है जो बहादुरगढ़ का रहने वाला है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह हिमानी के साथ रिलेशनशिप में था और हिमानी ब्लैकमेल करके उससे लाखों रुपए ऐंठ चुकी थी. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. हत्याकांड में ये पहली गिरफ्तारी हुई है.

Advertisement
घर पर हुई थी हत्या

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा ने सूत्रों के हवाले से बताया कि हिमानी की हत्या उसके घर पर हुई थी और जिस सूटकेस में हिमानी का शव मिला था वो भी हिमानी के घर का ही था. पुलिस ने बताया कि जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है. वो हिमानी के साथ रिलेशनशिप में था. CIA की टीम ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया है. बता दें कि इससे पहले सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया था कि उन्होंने मामले की जांच के लिए चार टीमें बनाई हैं.

पुलिस जांच के तहत हिमानी के घर और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही थी, ताकि कोई सुराग मिल सके. इसके साथ ही साइबर टीम हिमानी के सोशल मीडिया अकाउंट की गहन पड़ताल कर रही थी, जिससे किसी संदिग्ध संपर्क या हालिया गतिविधियों का पता चल सके. हालांकि, जिस जगह से शव मिला था, वहां से कोई CCTV नहीं मिला है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: पिता की सुसाइड, भाई की हत्या और अब मां के आरोप, उलझ गई कांग्रेस नेता हिमानी की हत्या की गुत्थी!

सूटकोस में मिला था शव

शनिवार, 2 मार्च को हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला कस्बे में बस स्टैंड के पास एक नीले रंग का संदिग्ध सूटकेस मिला था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूटकेस खोला तो पाया कि उसमें 20 से 22 साल की युवती का शव है. जिसके गले में चुन्नी लिपटी हुई है और हाथों में मेहंदी लगी हुई है. युवती की पहचान कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल के तौर पर हुई. पुलिस को शक है कि नरवाल की हत्या गला घोंटकर की गई है.

हिमानी नरवाल कांग्रेस की एक सक्रिय कार्यकर्ता थीं. वे राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं. हिमानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और शैलजा कुमारी के अलावा रोहतक के विधायक बीबी बत्रा के साथ तस्वीरों को शेयर किया था. बताया जा रहा है कि हिमानी नरवाल के पिता ने कुछ साल पहले आत्महत्या कर ली थी, जबकि उनके एक भाई की भी हत्या कर दी गई थी. 

Advertisement

वीडियो: हैदराबाद में पूर्व फौजी ने पत्नी के टुकड़े किए, हत्याकांड की पूरी कहानी जानें

Advertisement