क्या है मामला
हीर खान नाम की एक लड़की 24 अगस्त को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. उसके कई वीडियो वायरल हैं. उन वीडियोज में वह हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अपशब्द बोल रही है. इतनी गलीच बातें कि हम उसे यहां नहीं दिखा सकते. हीर खान के वीडियो वायरल होने के बाद लोग उसके खिलाफ़ कड़ी कारवाई की मांग करने लगे. मानसिक दिवालिया बताने लगे. गिरफ्तारी की मांग होने लगी. मामला गरमाते देख आनन-फानन में पुलिस ऐक्टिव हुई. केस दर्ज किया गया. कुछ ही घंटे में प्रयागराज से उसे अरेस्ट कर लिया गया.लगातार पोस्ट हो रहे हैं
हीर खान ने जो कहा, उसका बदला लेने के लिए उपासना आर्या सामने आई. उपासना का वीडियो भी देखते-देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में उपासना देवी सीता को गाली देने वाली हीर खान के बहाने पैगंबर मोहम्मद और मुसलमानों के बारे में गालियां बक रही है. हीर खान की तरह की गलीच बातें कर रही है. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उपासना की गिरफ्तारी की मांग उठी. लोग #ArrestUpasanaArya के साथ लगातार पोस्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया में उपासना के ऐसे और भी कई वीडियो हैं. इन वीडियोज में भी उपासना भड़काने वाली और अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही है. ट्विटर पर चल रहे हैशटैग के साथ लोगों ने उपासना के पुराने पोस्ट्स को लेकर भी कमेंट किया. उपसाना का अपना यू ट्यूब चैनल भी है. वहां आपको इस तरह के वीडियो मिल जाएंगे, जो एक समुदाय विशेष के खिलाफ नफरत से भरे हैं. ट्विटर पर लोग पूछ रहे हैं कि हीर खान के भड़काऊ वीडियो की वजह से उसे जेल हो गई, वहीं उपासना के खिलाफ पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है.सोशल लिस्ट: ट्विटर पर गालीबाज़ हीर खान पर क्यों फट पड़ा हर किसी का गुस्सा?