बच्चों की हिम्मत के बारे में क्या ही कहा जाए. कुछ बच्चे छोटी उम्र में इतने समझदार होते हैं कि बड़े भी उनके सामने कमतर नजर आएं. लेकिन कई बार इन मासूमों को छोटी उम्र में बड़े रोग लग जाते हैं. फिर भी इनकी हिम्मत कम नहीं होती है. ऐसे ही एक छह साल के मासूम का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है. जिसमें बच्चा हार्ट सर्जरी (Heart Transplant) से जुड़ी बात कह रहा है.
हार्ट ट्रांसप्लांट से पहले 6 साल के मासूम ने कही ऐसी बात, आपकी आंखें भर आएंगी!
Social Media पर आज कल क्या कुछ नहीं वायरल होता है. कभी मेट्रो में Dance video वायरल होता है. तो कभी सड़क पर लेटते लोगों के वीडियो. लेकिन कभी-कभार कुछ अच्छी चीजें भी सोशल मीडया पर आ जाती हैं.

दरअसल क्लीवलैंड क्लीनिक चिल्डरेंस ने हाल ही में एक वीडियो अपने X अकाउंट से शेयर किया. वीडियो में कैप्शन कुछ ऐसा था,
मुझे नया दिल मिलने वाला है!
हम उस दिन को नहीं भूल पाएंगे जब छह साल के जॉन-हेनरी को पता चला कि उसे नया दिल मिलने वाला है.
जॉन-हनेरी पिछले छह महीनों से नए हार्ट के इंतजार में था. लेकिन आखिर उनके और उनके परिवार को नए हार्ट डोनर के मिलने की खबर मिल गई.
“I’m getting a new heart!” We won’t forget the day 6-year-old John-Henry learned a donor heart was available for him. John-Henry had been waiting for a life-saving heart transplant for six months before he and his family received the news.
वीडियो में मासूम को हास्पिटल के भीतर देखा जा सकता है. उसकी नाक में लाइफ सपोर्ट के लिए एक ट्यूब भी देखी जा सकती है. साथ में कुछ लोग भी हैं.
जैसे ही जॉन को पता चलता है कि उसे हार्ट डोनर मिल गया है. वह सबसे पहले हास्पिटल में काम करने वाले अपने दोस्तों को बताने जाता है. जाकर एक कर्मचारी से कहता है," मुझे नया हार्ट मिलने वाला है." फिर दोनों खुशी से उछलने लगते हैं.
ऐसी ही एक-एक करके कई कर्मचारियों को वह यह खुशखबरी देता है. सभी हंसी और चिल्लाने के साथ कहते नजर आते हैं कि उसे नया हार्ट मिलने वाला है. कई कर्मचारी मासूम से गले लगते हैं. उसकी खुशी में हिस्सा भी बनते हैं.
इस रेयर कंडीशन के साथ पैदा हुआ था मासूमबताया जा रहा है कि मासूम हाइपोप्लास्टिक लेफ्ट हार्ट सिंड्रोम (HLHS) नाम की एक बीमारी से जूझ रहा है. जिसमें हार्ट के एक तरफ का हिस्सा कम विकसित होता है. जिसकी वजह से वो पर्याप्त खून शरीर के अलग-अलग हिस्सों तक नहीं पहुंचा पाता है.
वीडियो: सोशल लिस्ट : नकली TTE और ट्रैक पर सोता इंसान, भारतीय रेलवे से आए कैसे-कैसे वायरल वीडियोज?