The Lallantop

लो रंग दिया गेरुआ, और हो गई खराब शाहरुख की शर्ट!

क्या 'गेरुआ' लिखने के पहले अमिताभ भट्टाचार्य जानते थे कि कोई उन्हें 'लिटरली' ले लेगा?

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
'गेरुआ' गाने में बार बार शाहरुख खुद को गेरुआ रंगने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं. पर न काजोल, न पब्लिक उनकी सुन रही है. लेकिन उनकी दुआ लग गई है अपनी गुत्थी को. 20 दिसम्बर को आए कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो में आया था 'दिलवाले' का पूरा कास्ट कपिल के गेस्ट बन के. और अपनी गुत्थी ने बदल लिया अपना गुत्थी अवतार और बन गयीं शाहरुख खान. हंसते हंसते शाहरुख के पेट नसें तन गयीं.
https://www.youtube.com/watch?v=IGYAhkraSvU
'कॉमेडी नाइट्स' में 'गुत्थी' बनने वाले सुनील ग्रोवर शाहरुख के पुराने नकलची रहे हैं. आपको याद होगा कि कुछ सालों पहले शाहरुख ने 'क्या आप पांचवी पास से तेज हैं' नाम का क्विज शो होस्ट किया था. सुनील तब उनके शो का स्पूफ ले के आए थे.
Desktop1
'पांचवी पास' (लेफ्ट) और 'पांचवी फेल' (राइट) का पोस्टर


 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement