बहुतै रॉकस्टार बनोगे तो चपत लगनी तय है. गोविंदा का बटुआ हल्का होने वाला है. अपने एक फैन सुरेश राय को 2008 में जो झापड़ लगाया था, अब उसके लिए गोविंदा बाबू 5 लाख रुपये चुकाने के साथ माफी मांगने के लिए तैयार हो गए हैं. होंगे भी क्यों नहीं, सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर कि जिसके झापड़ लगाया था, उससे मिलो और समझौता करो.
उस थप्पड़ की गूंज अब भी सुरेश राय के कानों में गूंज रही है. तभी तो वो कह रहे हैं, ' मैं नहीं मानूंगा. न मुझे इस मुआवजे से खुशी है. मैं पहले गोविंदा से मिलूंगा, इस पर बात करेंगे. तब आगे का मामला सेट किया जाएगा.'

सुरेश ने कहा, 'गोविंदा के वकील ने 5 लाख रुपये का ऑफर दिया है. साथ ही अपने वकील के जरिए माफी भी मांगी है. पर्सनली न गोविंदा अब तक मिले हैं. न माफी मांगी है. 8 साल से केस लड़ रहा हूं. 10 लाख रुपये से ज्यादा खर्च हो गए हैं. पांच लाख रुपये तो कम हैं.' सही बात. महंगाई इत्ती हो गई है. फिल्मों में एक्टिंग के लिए जब इत्ता पैसा एक्टर बढ़ा सकते हैं, झापड़ खाने वाला बंदा तो चूजी हो ही सकता है.
कब मारा था झापड़?
ये बात उस दौर की है. जब गोविंदा एक महान फिल्म 'मनी है तो हनी है' की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग पर आए सुरेश राय गोविंदा के पीछे कहीं खड़े थे. गोविंदा के पता नहीं क्या सूझी और लगा दिया गोविंदा के झापड़. तभी का केस चल रहा है. गोविंदा का इस केस में कहना था कि सुरेश महिला से छेड़खानी कर रहे थे, इसलिए उन्होंने सुरेश को झापड़ लगाया था.
ये देखो, गोविंदा का मारा झापड़ https://www.youtube.com/watch?v=PjiMNZ1E-RM&feature=youtu.be&t=14s
सुरेश ने बताई झापड़ कहानी.. https://www.youtube.com/watch?v=5jU5sWXwBtM&feature=youtu.be&t=55s