पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @GovtofPakistan पर भारत में रोक लगा दी गई है. ट्विटर का कहना है कि कानूनी मांग के चलते ऐसा किया गया है. हालांकि, अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि ये मांग किसकी तरफ से की गई है और इसका आधार क्या है. इसे लेकर अभी तक पाकिस्तान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट पर भारत में लगी रोक
ट्विटर ने कानूनी मांग के चलते लगाई रोक.

ट्विटर पर पाकिस्तान सरकार के हैंडल को खोलने पर यह लिखा हुआ आ रहा है, ‘@GovtofPakistan के अकाउंट पर कानूनी मांग के चलते रोक लगा दी गई है.’
इस बीच ये आशंका भी जताई जा रही है कि कहीं इस अकाउंट को हैक तो नहीं कर लिया गया है.

ट्विटर की गाइडलाइन के मुताबिक अगर किसी अधिकृत व्यक्ति या संस्था की तरफ से वैध और उचित अनुरोध किया जाता है, तो जरूरत पड़ने पर ट्विटर किसी देश में उस विशेष अकाउंट पर रोक लगा सकता है. हालांकि, ये एक निश्चित समय के लिए ही होता है.
ऐसे किसी अकाउंट पर रोक लगाने का अनुरोध मिलने पर पर ट्विटर तुरंत उस व्यक्ति या संस्था को इसकी जानकारी देता है कि किसने उनके अकाउंट पर रोक लगाने की मांग की है. इसके बाद यदि ट्विटर को अगर ये लगता है कि वो अकाउंट स्थानीय कानून का उल्लंघन कर रहा है, तो उस पर रोक लगा दी जाती है.
इसके दिशानिर्देशों में कहा गया है,
'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए पारदर्शिता महत्वपूर्ण है, इसलिए कंटेंट पर रोक लगाने के लिए हमारे पास नोटिस नीति है. कंटेंट पर रोक लगाने का अनुरोध प्राप्त होने पर हम प्रभावित होने वाले यूजर को तत्काल इसकी सूचना देते हैं, जब तक कि हमें ऐसा करने से प्रतिबंधित नहीं किया जाता है (उदाहरण के लिए, यदि हमें न्यायालय से कोई आदेश प्राप्त होता है).'
इसमें आगे कहा गया है,
'हमारा इसमें दृढ़ विश्वास है कि सूचनाओं के मुक्त प्रवाह से वैश्विक स्तर पर असर होता है और ट्वीट्स लगातार होते रहने चाहिए.'
ट्विटर का कहना है कि कानूनी आधार पर किसी अकाउंट पर रोक लगाने के बाद वे रोक लगाने के लिए किए गए पूरे अनुरोध को Lumen वेबसाइट पर प्रकाशित करते हैं. हालांकि, पाकिस्तान के संबंध में ऐसी कोई जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है. वहीं, जिस अकाउंट पर रोक लगाई जाती है, उसको चलाने वाला ट्विटर से आए मेल पर सीधे अपनी प्रतिक्रिया भेज सकता है.
सोशल लिस्ट: कैच ड्रॉप करने पर अर्शदीप को ट्रोल करने वालों को पाकिस्तान ने क्या कहा?