The Lallantop

अडानी के बेटे की सगाई हो गई, कौन हैं बहू दीवा जैमिन?

जीत अडानी ने 12 मार्च को दीवा से सगाई की

Advertisement
post-main-image
गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी ने दीवा जैमिन शाह से सगाई की (फोटो- आजतक)

पिछले दिनों विवादों में रहे उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे ने रविवार, 12 मार्च को सगाई कर ली है. गुजरात के अहमदाबाद में जीत अडानी ने दीवा शाह को अंगूठी पहनाई (Jeet Adani Engaged to Dive Shah). प्राइवेट इवेंट में सिर्फ करीबी दोस्ट और परिवार के सदस्य ही मौजूद रहे. इंगेजमेंट वाले फंक्शन से कपल की एक फोटो भी सामने आई है. जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

Advertisement

दोनों की शादी कौन सी तारीख को है इस बात की कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.

कौन है दीवा शाह?

दीवा शाह हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं. जैमिन शाह C Dinesh & Co. Pvt. Ltd के मालिक हैं. ये कंपनी मुंबई और सूरत बेस्ड है. इसकी शउरूआत चीनू दोशी और दिनेश शाह ने मिलकर की थी.

Advertisement
अडानी ग्रुप से ही जुड़े हैं जीत अडानी

जीत अडानी ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से ग्रेजुएशन पूरी की. जीत 2019 में भारत वापस आए और अडानी ग्रुप में शामिल हुए. वो अभी अडानी फाइनेंस ग्रुप के वाइस प्रेजिडेंट हैं. अडानी ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक, जीत ने चीफ फाइनेंस ऑफिसर के साथ स्ट्रैटेजिक फाइनेंस, कैपिटल मार्केट्स और रिस्क एंड गवर्नेंस पॉलिसी पर काम करते हुए अपने करियर की शुरूआत की. अडानी एयरपोर्ट बिजनेस के साथ-साथ जीत, अडानी डिजिटल लैब्स का भी नेतृत्व कर रहे हैं.

सगाई समारोह की फोटो में कपल ने पेस्टल टोन में पारंपरिक कपड़े पहने हुए हैं. पेस्टल ब्लू दुपट्टे के साथ कढ़ाई वाले लहंगे में दीवा बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

बता दें कि गौतम अडानी के दो बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम करण अडानी है और छोटे का नाम जीत. 2013 में करण की शादी देश के जाने-माने कार्पोरेट वकील सिरिल श्रॉफ की बेटी परिधि से हुई थी. दोनों की शादी में पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे. करण अडाणी फिलहाल अडाणी पोर्ट एंड सेज लिमिटेड (APSEZ) के CEO हैं.

Advertisement

वीडियो: खर्चा पानी: वो लोग कौन हैं जो अडानी को बचाने आगे आए?

Advertisement