ऐसा लगता है जैसे मुझे किसी फेक न्यूज़ प्रोपगेंडा का शिकार बनाया गया है. मेरा नंबर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा चुका है. मुझे न्यूड तस्वीरें और यौन दुर्व्यवहार से भरे मेसेज भेजे गए. मुझे मेरी सुरक्षा की चिंता होती है.साथ में उन्होंने एक मेसेज का ज़िक्र किया जिसमें लिखा था- गोली मार देंगे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया. धाराएं लगी 354-D (पीछा करना), 506 (धमकी देना), 507 ( आपराधिक धमकी), 120-B (आपराधिक षडयंत्र). इसके अलावा आईटी एक्ट की धारा 67 और 67-A यानी सेक्सुअल कंटेंट भेजने का आरोप भी लगा. तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस मामले में कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. 3 को दिल्ली से. 1 को गुजरात के सूरत से. इसमें से एक स्टूडेंट है. दो अपना प्राइवेट काम करने वाले आदमी हैं. और एक आरोपी कसाई की दुकान चलाता है. जिन तीनों पर धमकी भरे मेसेज और गालियां भेजने का आरोप है उनके नाम राजीव शर्मा, हेमराज कुमार और आदित्य कुमार हैं. इन तीनों को बरी कर दिया गया है लेकिन कसाई की दुकान चलाने वाले गुरफान पिंजारी को अभी 14 दिन की हिरासत में रखा गया है. गुरफान पिंजारी पर ही बरखा को अश्लील तस्वीर भेजने का आरोप है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें बरखा का नंबर सोशल मीडिया से मिला था. किसी एस्कॉर्ट सर्विस वेबसाइट पर बरखा का नंबर डाला गया था. एस्कॉर्ट सर्विस वेबसाइट पर पैसे लेकर सेक्स बेचा जाता है. अब पुलिस को उस शख्स की तलाश है जिसने ऐसा किया था.
Video: UPSC वाले, एग्जाम से कम, लोगों के इन सवालों से ज्यादा डरते हैं