The Lallantop

बरखा दत्त को प्राइवेट पार्ट की फोटो भेजने वाला गिरफ्तार

पैसे लेकर सेक्स बेचने वाली वेबसाइट पर नंबर डालने वाले को ढूंढ रही है पुलिस.

post-main-image
पिछले कुछ समय से बरखा दत्त को परेशान किया जा रहा था.
सोशल मीडिया पर पत्रकार बरखा दत्त को प्राइवेट पार्ट की फोटो भेजकर एक शख्स परेशान कर रहा था. पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर अलग-अलग लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकियां भी दी थीं. बरखा ने इनसे अपने लेवल पर निपटने की कोशिश नहीं की. इसे अगले स्तर पर लेकर गईं. साइबर सेल के पास. बरखा ने 21 फरवरी को इन लफंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. उन्होंने साइबर सेल को बताया कि ये लोग उन्हें धमकी भरे फोन कॉल करते थे, अश्लील मेसेज भेजते थे और व्हाट्सएप पर कॉल करते थे. अब पुलिस ने अपना काम करते हुए इन उचक्कों को धर लिया है. क्या था मामला: बरखा दत्त ने पुलिस को शिकायत करते हुए कहा था कि उन्हें सोशल मीडिया पर हरासमेंट का सामना करना पड़ रहा है. अपना केस रखते हुए बरखा ने अपनी एफआईआर में लिखा-
ऐसा लगता है जैसे मुझे किसी फेक न्यूज़ प्रोपगेंडा का शिकार बनाया गया है. मेरा नंबर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा चुका है. मुझे न्यूड तस्वीरें और यौन दुर्व्यवहार से भरे मेसेज भेजे गए. मुझे मेरी सुरक्षा की चिंता होती है.
साथ में उन्होंने एक मेसेज का ज़िक्र किया जिसमें लिखा था- गोली मार देंगे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया. धाराएं लगी 354-D (पीछा करना), 506 (धमकी देना), 507 ( आपराधिक धमकी), 120-B (आपराधिक षडयंत्र). इसके अलावा आईटी एक्ट की धारा 67 और 67-A यानी सेक्सुअल कंटेंट भेजने का आरोप भी लगा. तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस मामले में कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. 3 को दिल्ली से. 1 को गुजरात के सूरत से. इसमें से एक स्टूडेंट है. दो अपना प्राइवेट काम करने वाले आदमी हैं. और एक आरोपी कसाई की दुकान चलाता है. जिन तीनों पर धमकी भरे मेसेज और गालियां भेजने का आरोप है उनके नाम राजीव शर्मा, हेमराज कुमार और आदित्य कुमार हैं. इन तीनों को बरी कर दिया गया है लेकिन कसाई की दुकान चलाने वाले गुरफान पिंजारी को अभी 14 दिन की हिरासत में रखा गया है. गुरफान पिंजारी पर ही बरखा को अश्लील तस्वीर भेजने का आरोप है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें बरखा का नंबर सोशल मीडिया से  मिला था. किसी एस्कॉर्ट सर्विस वेबसाइट पर बरखा का नंबर डाला गया था. एस्कॉर्ट सर्विस वेबसाइट पर पैसे लेकर सेक्स बेचा जाता है. अब पुलिस को उस शख्स की तलाश है जिसने ऐसा किया था. बरखा ने जो किया वो हर महिला को करना चाहिए. आपको उत्पीड़ित किया जा रहा है, भद्दे मेसेज आ रहे हैं तो चुप ना रहें. बहुत आसान है पुलिस को एप्रोच करना. अपनी समस्या कहना. जब एक महीने के भीतर आरोपियों को पकड़ा जा सकता है तो क्यों ना हर उस आदमी के साथ ऐसा किया जाए जो महिलाओं को तंग करता है.
 Video: UPSC वाले, एग्जाम से कम, लोगों के इन सवालों से ज्यादा डरते हैं