The Lallantop

विदेशी ने 'बंदर' की तरह नाप दिया पूरा जोधपुर, लोग छतों पर वीडियो बनाते रह गए!

इसने तो स्पाइडरमैन को भी फेल कर दिया!

Advertisement
post-main-image
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट

भारत में कई विदेशी पर्यटक आते हैं. कुछ घूमने तो कुछ घूमने के साथ-साथ अडवेंचर्स करने. ऐसे ही एक विदेशी पर्यटक का वीडियो राजस्थान (rajasthan) से सामने आया. देश की ब्लू सिटी ने नाम से फेमस शहर जोधपुर (Jodhpur Viral Video) से एक वीडियो काफी वायरल है. इसमें एक विदेशी पर्यटक पूरे शहर को घरों की छतों पर कूद-कूदकर नाप रहा है. वो एकदम स्पाइडर मैन की तरह सेकेंडों में एक छत से दूसरी छत पर कूद रहा है. ये पर्यटक रूफ जंपिंग करते हुए एक के बाद एक कई छतों पर जाता है.

Advertisement

इतना ही नहीं, एक छत से दूसरी पर जाते हुए वो बीच में फ्लिप भी मारता है. अपनी छतों पर अचानक से ऐसे शख्स को देखकर लोग उन पर चिल्लाने लगे. इस पर्यटक का वीडियो देख हर कोई हैरान है. इस विदेशी पर्यटक का नाम डेविड कॉपेन्योर (David Benedikt) है. डेविड जर्मनी के हनोवर के रहने वाले हैं और पेशे से एक फीजियोथैरेपिस्ट हैं. डेविड शौकिया तौर पर फ्री स्टाइल रनिंग या पारकौर करते हैं. पारकौर एक तरह की दौड़ होती है जिसमें शख्स एक जगह से दूसरी जगह को कम से कम टाइम में पूरा करने की कोशिश करता है. पहले आप भी वायरल वीडियो देखिए...

Advertisement

इस तरह की दौड़ में बीच में आने वाले हर्डल्स को फिजिकल एक्टिविटी के साथ पार किया जाता है. किसी पाइप से लटक गए, छत से कूद गए, दीवार पर चढ़ गए. ये इन्हीं सबकी एक मिली जुली दौड़ है. इसके लिए अच्छी खासी ट्रेनिंग ली जाती है. डेविड 10 साल से ये सब कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इन स्टंट्स को ना दोहराएं. देखिए डेविड का एक और वीडियो…

लोगों को तो डेविड की ये कलाकारी खासी पसंद आई है. वैसे आपका इस पूरे वीडियो पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

Advertisement

देखें वीडियो- सड़क पर फूल बेचने वाली लड़की एक मॉडल निकली!

Advertisement