सोशल मीडिया पर डांस से जुड़े कई वीडियोज वायरल (Social Media Viral Videos) होते रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक लड़के ने अपने डांस इशारों (Dance Viral Video) में ही सब कुछ बता दिया था. पूरी खबर आप इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं. डांस से जुड़ा एक और वीडियो इंटरनेट पर काफी चल रहा है. इसमें एक 'महिला' डांसर ने लड़के को चकरी बना दिया. वीडियो देखकर आप भी स्टेज पर जाने से पहले 100 बार सोचेंगे.
'महिला' डांसर के सामने जोश में नाच रहा था लड़का, उसने उठाकर चकरी बना दी!
चक्कर खाकर गिर गया लड़का!

वीडियो में एक स्टेज कार्यक्रम हो रहा है. इसमें दो महिलाएं लोक गानों पर डांस कर रही हैं. अचानक से एक लड़का जोश में स्टेज पर आकर उनके साथ डांस करने लग जाता है. इसके बाद एक महिला डांसर लड़के को उठाकर गोल-गोल घुमा देती है. इतना तेजी से घुमाती है कि वीडियो देखने वालों तक का सिर चकरा गया. एकदम चकरी टाइप. महिला लड़के को इतनी जोर से गोल घुमाती है कि उसके रुकते ही लड़का चक्कर खाकर गिरने लगता है. फिर दो-तीन लोग आकर उसे बचाते हैं. वीडियो शेयर करते हुए लोगों ने कहा कि ये दोबारा कभी स्टेज पर नहीं नाचेगा.' पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...
वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है लेकिन इसके समय और तारीख के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. लोगों को वीडियो देख मौज आ गई. लोगों ने वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए. कुछ ने कहा कि ये महिला नहीं बल्कि एक पुरुष है जो महिला के भेष में डांस करते हैं. वीडियो कतई वायरल है. एक ने लिखा कि इसको चकरी में घुमा दिया.' इसके अलावा भी लोगों ने कई तरह के रिएक्शन दिए हैं.
वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.