मुझे लगता है कि आप मुझे पकड़ने की कोशिश में बहुत मजे कर रहे हैं. टीवी शो में मेरे बारे में जो बताया जा रहा है, मैं वह नहीं हूं. मैं गैस चैंबर से नहीं डरता हूं क्योंकि यह मुझे जल्द से जल्द स्वर्ग भेज देगा. मेरे पास काम करने के लिए पर्याप्त गुलाम हैं.हत्यारा कौन से टीवी शो की बात कर रहा है. ये पता नहीं चल पाया. इसके अलावा उसके मैसेज में लिखे गए पैराडाइज की स्पेलिंग भी अलग है. ऐसे में वह स्वर्ग की बात कर रहा है या किसी और की, यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है.
अमेरिका के Zodiac Killer के मैसेज को डिकोड करने में 51 साल लग गए!
एक हत्यारा जो फन के लिए लोगों की जान ले लेता था.
Advertisement

340 कैरेक्टर के मैसेज को हत्यारे ने 51 साल पहले अमेरिकी मीडिया और पुलिस को भेजा था. जिसे अब जाकर हल किया गया है.
एक पहेली जिसे सुलझाने में 51 साल लग गए. अमेरिका के Zodiac Killer के पजल को एक्सपर्ट्स की टीम ने आखिरकार हल कर ही दिया. 340 कैरेक्टर के इस मैसेज को हत्यारे ने 51 साल पहले अमेरिकी मीडिया और पुलिस को भेजा था. साल 1969 में. हालांकि इससे हत्यारे की पहचान उजागर नहीं हुई थी. लेकिन इससे उसकी छवि कैसी थी ये पता चलता है. ये कातिल अपने गुप्त संदेशों में ज्योतिषीय प्रतीकों और संदर्भों को शामिल करता था. इस संदेश के भेजने के 50 सालों के बाद अमेरिकी क्रिप्टोग्राफर डेविड ओरांचक, ऑस्ट्रेलियाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर सैम ब्लेक, और बेल्जियम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर जारल वान ने इसे हल किया है. ये कोड क्रैक करने में टीम को कई साल लग गए. 46 साल के वेब डिजाइनर डेविड ओरांचक ने पहली बार 2006 में जटिल कोड को समझने के लिए कंप्यूटर प्रोग्राम का उपयोग करने की कोशिश की. टीम को उम्मीद थी कि संदेश हत्यारे की पहचान का खुलासा करेगा.जबकि उसने बिना अपनी पहचान उजागर किए और किसी तरह का क्लू दिए. पुलिस पर तंज कसा था. अपने संदेश में हत्यारे ने लिखा था,
Advertisement
Advertisement
Advertisement