The Lallantop

दुलकर सलमान की नेटफ्लिक्स पर आ रही फिल्म में कौन सी छोटी गलती बड़ी मुसीबत बन गई?

फिल्म की टीम का पूरा दिन माफी मांगने में बीता है.

post-main-image
'वरने अवश्यमुंड' के दृश्यों में दुलकर सलमान; वो ट्वीट जहां से फिल्म की टीम नर्वस होना शुरू हुई. (फोटोः Wayfarer Films / Twitter )
शारीरिक रूप से फिट होना अच्छी बात है. लेकिन किसी के मोटा या पतला होने पर मज़ाक उड़ाना सही नहीं है. इसे 'बॉडी-शेमिंग' कहा जाता है. ऐसा करने का इल्ज़ाम लगा है एक मलयालम फिल्म पर. इसमें लीड रोल किया था दुलकर सलमान ने. ममूटी के बेटे और खुद एक्टर अच्छे एक्टर. जिनको 'उस्ताद होटल', 'बैंगलोर डेज़', 'कम्माटीपाडम', 'ओ कादल कनमनि' और 'कारवां' जैसी फिल्मों से जाना जाता है. दुलकर की जिस फिल्म को लेकर ये विवाद हो रहा है वो है - 'वरने अवश्यमुंड'. कॉमेडी मूवी. उम्र के अलग अलग पड़ाव पर प्यार और रोमांस को दिखाती है. इस साल फरवरी में आई थी. ठीक बिज़नेस किया. बीते हफ्ते ये मूवी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई. फैंस देखकर इसे पसंद कर रहे हैं लेकिन एक इंसान को इस मूवी ने दुखी कर दिया. उस इंसान का नाम - चेतना कपूर. वे एक जर्नलिस्ट हैं. चेतना तब शॉक रह गईं जब फिल्म में उन्होंने अपनी फोटो देखी. बिना उनकी अनुमति के उनकी फोटो फिल्म में यूज़ की गई. वो भी उस सीन में जो अपमानित करने वाला है. उसमें वज़न कम करवाने वाले एक क्लिनिक के पोस्टर पर चेतना की फोटो लगी है. इस फोटो को ट्वीट करते हुए उन्होंने नाराज़गी जताई. लिखा - "प्रिय दुलकर और वेफेयरर फिल्म्स, अपनी फिल्म में मुझे दिखाने के लिए शुक्रिया लेकिन बेहतर ये होगा कि किसी सार्वजनिक मंच पर आप मेरी बॉडी-शेमिंग ना करें. यह फोटो मेरी सहमति और जानकारी के बिना फिल्म में इस्तेमाल की गई है. मैं इस फोटो पर अपना दावा करना चाहूंगी. #वरनेअवश्यमुंड" बाद में उन्होंने कमेंट भी किए. चेतना ने लिखा - "मैं लीगल एक्शन तो लूंगी ही, लेकिन क्यों न उससे पहले अभी मुझसे माफी मांगी जाए. आपने फिल्म में इसका एक नहीं, दो बार इस्तेमाल किया है. " दुलकर ने इस पोस्ट पर जवाब दिया. माफ़ी मांगते हुए बोले -
"हम अपनी ओर से हुई इस चूक की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं. हम फिल्म के उन संबंधित विभागों की पड़ताल करेंगे ताकि ये समझ सकें कि ये फोटोज़ किस तरह हासिल की गई थीं. आपको जो भी परेशानियां हुईं उनके लिए मैं माफी मांगता हूं. अपनी, अपनी फिल्म और प्रोडक्शन कंपनी वेफेयरर फिल्म्स की तरफ से."
इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर अनूप सत्यन का भी कमेंट आया. कहा कि ऐसी असुविधा के लिए वे माफ़ी मांगते हैं. फिल्म की टेक्निकल टीम की तरफ से भी. उन्होंने बताया कि किसी औरत को बेइज़्ज़त करना या एक वस्तु की तरह दिखाना उनका मकसद नहीं था. क्योंकि खुद इस फिल्म का कंटेंट ही सेक्सिज़्म के खिलाफ है. कुछ समय बाद चेतना ने एक और ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने बताया कि डायरेक्टर अनूप से उनकी बात हो गई है. चूंकि उन्होंने माफ़ी मांग ली है, इसलिए इस मामले को यहीं छोड़ देना सही रहेगा. अनूप ने जवाब में उनका शुक्रिया अदा किया. साथ ही उनसे एक गुज़ारिश भी की. कि वे फिल्म को देखकर अपना फीडबैक साझा करें.
Video: इस फिल्म में राम्या कृष्णन को एक सीन को शूट करने के लिए 37 रीटेक्स लेने पड़े