The Lallantop

गधों का मेला लगा, सलमान सबसे महंगे में बिका, शाहरुख़ सस्ते में, दाम तो जान लो!

गधे ही गधे, खच्चर ही खच्चर, गधे ही गधे!

Advertisement
post-main-image
MP में लगा गधों का मेला (फोटो-आजतक)

मध्य प्रदेश के चित्रकूट में गधों का मेला लगा है (MP Satna Donkey Fare). ये मेला हर साल दिवाली के दूसरे दिन से चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के तट पर लगता है और ढाई दिनों तक चलता है. मेले की दिलचस्प बात ये है कि गधे बेचने वाले कारोबारियों ने अपने गधों का नाम फिल्मी हस्तियों के नाम पर रखा है. खबर है कि इस साल सलमान, ह्रितिक रोशन, रणवीर नाम वाले गधों की बोली लगाई गई. सलमान सबसे महंगा बिका.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
औरंगजेब ने की थी शुरूआत

त्योहारों पर वैसे तो आपने कई मेले देखे होंगे लेकिन चित्रकूट का ये बेहद प्राचीन और ऐतिहासिक गधों का मेला शायद ही आपने पहले कभी देखा या सुना होगा. माना जाता है कि गधे के इस मेले की शुरुआत करीब साढ़े तीन सौ साल पहले मुगल शासक औरंगजेब ने की थी. उस समय गधों और खच्चरों के जरिए कारोबार किया जाता था इसलिए इनकी बहुत जरूरत हुआ करती थी. इस मेले में गधों की बोली लगाई जाती है. 

मेले में गधों को देखने के लिए दूर दूर से आए लोगों की भीड़ जुटती है. इस मेले के ठेकेदार सनी पांडेय ने आजतक को बताया

Advertisement

“औरंगजेब का लाव-लश्कर यहां गंगा किनारे पड़ा रहता था. गधे और खच्चर खाद्यान्न, असलहा, बारूद लाने का काम करते थे. तभी से यह मेला लग रहा है. ये बहुत ही ऐतिहासिक मेला है. दीपावली के बाद ही इसकी शुरुआत होती है.”

दो लाख तक के गधे बिकते हैं

गधे के इस मेले में यूपी-एमपी समेत अलग-अलग राज्यों के कई कारोबारी अलग अलग नस्लों के घोड़ों, गधों और खच्चरों की खरीद फरोख़्त करने पहुंचते हैं. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक मेले में इस बार लगभग 15 हजार गधे आए. अलग-अलग नस्लों के इन गधों की कीमत दस हजार से लेकर दो लाख रुपए तक रही. इनमें मजबूत जिस्म और ताकतवर गधों का इस्तेमाल श्रद्धालुओं को बद्रीनाथ धाम और माता वैष्णो देवी की कठिन चढ़ाई चढ़ाने में किया जाता है.

फतेहपुर यूपी से आए अयाज आजतक से बातचीत में बताते हैं कि वो इस बार 6 गधे लेकर आए हैं जिसमें से एक 33 हजार का बिका है. अयाज कहते हैं कि वो पिछले 2-3 साल से इस मेले में आ रहे हैं. बांदा से आए ओमप्रकाश ने बताया कि वो पिछले 15 साल से यहां आ रहे हैं. उन्होंने मेले से दो गधे खरीदे जिनकी कीमत 1 लाख रुपए है.

Advertisement

एक विक्रेता ने सलमान को बेच दिया. उसका दाम मीडिया रिपोर्ट में 2 लाख रुपए निकला. फिर शाहरुख़ भी बिका. 90 हज़ार में. लेकिन 2021 के मुक़ाबिले शाहरुख़-सलमान की क़ीमतों में गिरावट हुई है. पिछले साल शाहरुख़ महंगा बिका था. 10 लाख में. और सलमान थोड़ा सस्ता. 7 लाख में. 

देखें वीडियो- मध्य प्रदेश में हैरान करने वाली घटना, शादी से मना करने पर गले में चाकू मारा, लड़की की हालत गंभीर

Advertisement