The Lallantop

ट्रंप की मूर्ति बनाकर संसद के सामने रखी, दूसरी देखकर अमेरिकी राष्ट्रपति बेकाबू हो जाएंगे

Washington DC में बनी Donald Trump और Jeffrey Epstein की मूर्तियों को वाशिंगटन मॉन्यूमेंट की तरफ चलते हुए दिखाया गया है. ये मूर्तियां ऐसे समय में सामने आई हैं, जब एपस्टीन फाइल्स मामले में दोनों के संबंधों की जांच भी जारी है.

Advertisement
post-main-image
वाशिंगटन डीसी में लगी डॉनल्ड ट्रंप और जेफ्री एपस्टीन की मूर्तियां. (AP Photo/Julia Demaree Nikhinson)

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन की मूर्तियां लगी मिलीं. इनकी ऊंचाई 12 फीट है. दोनों को एक-दूसरे का हाथ थामे, एक टांग पर खड़े होकर एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते हुए दिखाया गया है. ये कलाकारी 'सीक्रेट हैंडशेक प्रोजेक्ट' नाम के एक छोटे से आर्ट ग्रुप ने की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मूर्ति के बेस को मार्बल जैसा दिखाने के लिए पेंट किया गया, जिसमें तीन पट्टियां लगी हैं. दो पट्टियों पर एक कथित बर्थडे लेटर लिखे हैं, जो ट्रंप ने एपस्टीन को लिखा था. हाउस ओवरसाइट कमेटी ने इस महीने ये लेटर सार्वजनिक किया है.

लेटर में कथित तौर पर एक महिला की हाथ से बनी नग्न तस्वीर है. इसमें यह भी लिखा है कि ट्रंप और एपस्टीन के बीच "कुछ चीजें कॉमन थीं" और “पहेलियां कभी पुरानी नहीं होतीं.” हालांकि ट्रंप ने इस लेटर को फर्जी बताया है और कहा है कि "कोई असली लेटर या ड्रॉइंग है ही नहीं".

Advertisement

उन्होंने वॉल स्ट्रीट जर्नल के खिलाफ 10 अरब डॉलर (लगभग 88,700 करोड़ रुपये) का मुकदमा भी दायर किया है, जिसने इस खबर को सबसे पहले छापा था.

मूर्ति के नीचे एक पट्टी पर लिखा है,

Advertisement

"हम राष्ट्रपति डॉनल्ड जे ट्रंप और उनके 'करीबी दोस्त' जेफ्री एपस्टीन के बीच लंबे समय से चली आ रही दोस्ती का जश्न मनाते हैं."

दूसरी पट्टी पर दो हाथों को ‘दिल’ बनाते हुए दिखाया गया है और ऊपर लिखा है, "फ्रेंडशिप मंथ".

नेशनल मॉल पर बनी ट्रंप और एपस्टीन की मूर्तियों को वाशिंगटन मॉन्यूमेंट की तरफ चलते हुए दिखाया गया है. ये मूर्तियां ऐसे समय में सामने आई हैं, जब एपस्टीन फाइल्स पर मीडिया का ध्यान होने के साथ-साथ दोनों के संबंधों की जांच भी जारी है.

सीक्रेट हैंडशेक प्रोजेक्ट ने USA टुडे को दिए बयान में कहा,

"हम कुछ आम लोगों का एक ग्रुप हैं जो आर्ट, व्यंग्य और ह्यूमर के जरिए सोशल मैसेज देना चाहते हैं और लोगों के बीच राजनीतिक बातचीत को बढ़ावा देना चाहते हैं."

वहीं, वाइट हाउस ने इस मूर्ति की कड़ी आलोचना की है. एक प्रवक्ता ने कहा,

"लिबरल लोग चाहे जैसे अपना पैसा बर्बाद करें, लेकिन ये कोई खबर नहीं है कि एपस्टीन ट्रंप को जानता था. ट्रंप ने खुद एपस्टीन को अपने क्लब से बाहर कर दिया था क्योंकि वो अजीब हरकतें करता था."

ट्रंप और एपस्टीन की 1990 और 2000 के शुरुआती सालों की कई पुरानी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें दोनों कई पार्टियों में साथ नजर आए हैं, यहां तक कि ट्रंप की शादी में भी.

वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप की नई जिद, क्या फिर से अफगानिस्तान में घुसेगा अमेरिका?

Advertisement