करीब दो महीने पहले दिल्ली के सेंट कोलंबिया स्कूल के 16 साल के एक छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. अब एक वीडियो आया है, जिसने इस केस पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 सेकंड के इस वीडियो में एक टीचर इसी छात्र को डांटते हुए और तीन बार पीठ पर मारते हुए दिखाई दे रही हैं. हालांकि, खबर लिखे जाने तक पुलिस ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है.
दिल्ली के छात्र ने टीचर्स-प्रिंसिपल का नाम लेकर की थी आत्महत्या, दो महीने बाद एक वीडियो आया
पिछले साल 18 नवंबर को 11वीं के छात्र ने अपने स्कूल बैग में हाथ से लिखा नोट छोड़कर आत्महत्या कर ली थी. अपने नोट में उसने तीन टीचर और प्रिंसिपल पर बार-बार उसे अपमानित करने का आरोप लगाया था. उसने लिखा था कि उसकी आखिरी इच्छा है कि किसी भी छात्र के साथ वैसा व्यवहार न हो जैसा उसके साथ हुआ. उसने यह भी लिखा कि जिन लोगों के नाम उसने लिखे हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए.
.webp?width=360)

पिछले साल 18 नवंबर को 11वीं के छात्र ने अपने स्कूल बैग में हाथ से लिखा नोट छोड़कर आत्महत्या कर ली थी. अपने नोट में उसने तीन टीचर और प्रिंसिपल पर बार-बार उसे अपमानित करने का आरोप लगाया था. उसने लिखा था कि उसकी आखिरी इच्छा है कि किसी भी छात्र के साथ वैसा व्यवहार न हो जैसा उसके साथ हुआ. उसने यह भी लिखा कि जिन लोगों के नाम उसने लिखे हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए.
इसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 107 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 3(5) (सामान्य आपराधिक मंशा) के तहत मामला दर्ज किया था.
छात्र ने अपने नोट में यह भी लिखा था कि घटना वाले दिन वह ड्रामा क्लास के दौरान गिर गया था, लेकिन उसकी शिक्षिका ने उस पर नाटक करने का आरोप लगाया. जब वह रोया और बोला कि उसे सच में चोट लगी है, तो शिक्षिका ने इसे भी झूठ बताया.
वीडियो में छात्र पहले चलते हुए और फिर एक कुर्सी के ऊपर से कूदते हुए दिखाई देता है. इसके बाद नोट में नामित शिक्षिका उसके पीछे जाती हैं और उसकी पीठ पर तीन बार मारती हैं.
छात्र के पिता दिल्ली के करोल बाग में व्यापारी हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पिता ने बताया कि उन्होंने यह वीडियो देखा. उन्होंने कहा,
“हमने वीडियो देखा, जो एक घंटे का था. उस एक घंटे की क्लास में शिक्षक ने उसे तीन बार डांटा और तीन बार मारा. हमने पुलिस से बात की, लेकिन उन्होंने कहा कि अभी भी शिक्षक को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता. उन्हें और क्या सबूत चाहिए?”
पिता ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई 12 मार्च को हाई कोर्ट में है. अगर तब तक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो वे यह मुद्दा अदालत में उठाएंगे.
बता दें कि घटना के दो दिन बाद नोट में नामित चार टीचर और प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया था.
वीडियो: KIIT यूनिवर्सिटी में एक और छात्रा की मौत, पुलिस को सुसाइड का शक











.webp?width=275)



.webp?width=120)
.webp?width=120)
.webp?width=120)
.webp?width=120)

.webp?width=120)
.webp?width=120)
