The Lallantop

चोर आए, तार काटकर ले गए, नतीजा- दिल्ली मेट्रो देरी से चल रही है

Delhi Metro की Blue line पर केबल चोरी हो गई है. ये घटना द्वारका से वैशाली/नोएडा लाइन पर कीर्ति नगर और मोती नगर के बीच रात के वक्त हुई.

post-main-image
दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाईन में देरी से चल रही ट्रेनें (फाइल फोटो)

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से जुड़ी एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. मेट्रो की सबसे व्यस्त रूट में से एक ब्लू लाइन पर केबल चोरी (Cable theft on Blue Line) हो गई है. ये घटना द्वारका से वैशाली/नोएडा लाइन पर कीर्ति नगर और मोती नगर के बीच रात के वक्त हुई. इसका असर मेट्रो के परिचालन पर देखने को मिल रहा है. घटना को लेकर लोग अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं.

दिल्ली मेट्रो की तरफ से सोशल मीडिया के जरिए इस घटना के बारे में जानकारी दी गई. DMRC के ऑफिशियल हैंडल की तरफ से किए गए X पोस्ट में लिखा गया,

“मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच ब्लू लाइन पर मेट्रो सर्विस में देरी हो रही है. ऐसा जान पड़ता है कि मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी की गई है और सिग्नल केबल को डैमेज किया गया है. इस वजह से प्रभावित सेक्शन (मोती नगर से कीर्ति नगर) पर मेट्रो ट्रेनें सीमित रफ्तार से चल रही हैं. इससे ट्रेनों के परिचालन में देरी हो रहा है. हालांकि इस रूट के बाकी सेक्शन पर ट्रेन सेवा सामान्य तरीके से उपलब्ध है. इस समस्या को रनिंग ऑवर में ठीक नहीं किया जा सकता है. रात को ट्रेन सर्विस बंद होने के बाद ही इसे ठीक किया जा सकता है.”

ये भी पढ़ें: Delhi Metro का वीडियो फिर वायरल, दो लोगों में भयंकर मारपीट, रोकने पर भी नहीं रुके

इस घटना को लेकर लोग मेट्रो सिक्योरिटी और दिल्ली पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं. साथ ही कुछ ट्रेनों के काफी देरी से चलने की शिकायत भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,

“रात में रेलवे ट्रैक पर CISF की गश्त क्यों नहीं होती?”

एक और यूजर ने लिखा,

“सब ऑफिस के लिए लेट हो रहे हैं. जल्दी करो कुछ तुम लोग.”

एक अन्य यूजर ने लिखा,

“दिल्ली मेट्रो की हालत दिन ब दिन बदतर होती जा रही है.”

एक और यूजर ने लिखा,

“ब्लू लाइन पर ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं. आधे घंटे में सिर्फ चार स्टेशन ही कवर कर पाई है.”

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अंधेरा होने के कारण स्टेशन के सीसीटीवी में भी ज्यादा कुछ कैद नहीं हुआ है. हालांकि ये पहला मौका नहीं है, जब मेट्रो लाइन पर केबल चोरी हुई है. इससे पहले अगस्त महीने में रेड लाइन पर केबल चोरी की घटना हुई थी. तब झिलमिल से मानसरोवर पार्क के बीच सिग्नल का केबल चोरी हुआ था.

वीडियो: दिल्ली मेट्रो में रील बनाने वाले की खैर नहीं, DMRC ने 1600 लोगों का 'हिसाब' कर दिया