The Lallantop

दिल्ली: जर्जर बिल्डिंग में चल रही थीं फैक्ट्रियां, इमारत गिरी, कम से कम 2 की मौत

जिस बिल्डिंग में हादसा हुआ वो तीन मंजिला थी. तीनों फ्लोर पर अलग-अलग फैक्ट्रियां चल रही थी.

Advertisement
post-main-image
सांकेतिक तस्वीर. (फोटो- आजतक)

दिल्ली के जहांगीरपुरी में 2 अगस्त को एक बिल्डिंग गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं. खबर लिखे जाने तक कुछ लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं. उन्हें निकालने की कोशिशें की जा रही हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये हादसा शुक्रवार की दोपहर जहांगीरपुरी के इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ. यहां स्थित एक फैक्ट्री के आगे का हिस्सा भरभरा कर ढह गया. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग का जो हिस्सा गिरा, वो काफी समय से जर्जर था. एक साल पहले उसकी मरम्मत भी कराई थी. जिस बिल्डिंग में हादसा हुआ वो तीन मंजिल ऊंची थी. तीनों फ्लोर पर अलग-अलग छोटी-छोटी फैक्ट्रियां चल रही थीं. तीनों फ्लोर पर गत्ते की फैक्ट्री, कपड़ा फैक्ट्री और चूल्हे की बॉडी बनाने का काम चल रहा था.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक बिल्डिंग का जो हिस्सा गिरा वहां अभी भी मरम्मत का काम चल रहा था. हादसे के वक्त वहां 6-7 लोग काम कर रहे थे. सभी मलबे में दब गए. घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड, पुलिस और राहत-बचाव दस्ता मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ तो धीरे-धीरे मलबे में दबे लोगों को निकाला गया. घायलों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल पहुंचाया गया है. दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. घायलों की पहचान ठाकुरदास, निर्मला, हरिशंकर और यासीन के तौर पर हुई है.

Advertisement

घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम चल रहा है. NDRF की टीम पहली प्राथमिकता के तौर पर मलबा हटा रही है ताकि किसी के मलबे में फंसे होने की आशंका ना रहे.

इससे पहले 31 जुलाई को बरसात के चलते उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में घर गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था. इसके अलावा वसंत कुंज में दीवार गिरने से एक महिला भी घायल हो गई. दरियागंज में भी दीवार गिरी है जिसके चलते कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.

वीडियो: दिल्ली में भारी बारिश के दौरान हुए जलभराव से नाले में डूबने से मां-बेटे की मौत

Advertisement

Advertisement