नेशनल न्यूज ब्रॉडकास्टर डीडी न्यूज के लोगो (DD News Logo) का रंग बदल गया है. इसको लाल की जगह नारंगी कर दिया गया है. डीडी न्यूज ने अपने लुक और फील में भी बड़े स्तर पर बदलाव किया है. जिसमें शानदार स्टूडियो, बेहतरीन ग्राफिक्स और उन्नत तकनीक के साथ ही खबरों के रोचक प्रस्तुतिकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है.
डीडी न्यूज के Logo का रंग ऐसा बदला कि सोशल मीडिया पर हंगामा कट गया
नेशनल न्यूज ब्रॉडकास्टर DD News के Logo का रंग बदल गया है. डीडी न्यूज के ऑफिशियल एक्स हैंडल से पोस्ट कर इसकी जानकारी दी गई है. Logo के रंग में बदलाव ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है.
.webp?width=360)
डीडी न्यूज के ऑफिशियल एक्स हैंडल से पोस्ट कर इसकी जानकारी दी गई है. इसमें लिखा गया,
हालांकि हमारे मूल्य वही हैं, हम अब एक नए अवतार में उपलब्ध हैं. एक ऐसी समाचार यात्रा के लिए तैयार हो जाइए जो पहले कभी नहीं हुई. बिल्कुल नए डीडी न्यूज का अनुभव करें. हमारे पास गति से अधिक सटीकता, दावों से अधिक तथ्य और सनसनी पर सच्चाई को दिखाने का साहस है. क्योंकि अगर ये डीडी न्यूज़ पर है तो ये सच है!
चुनाव के समय डीडी न्यूज के लोगो के रंग में बदलाव को लेकर सोशल मीडिया पर मिक्स रिएक्शंस आए हैं. कई यूजर्स ने इसको सराहा है तो कई ने इसको लेकर सरकार पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें- रिजल्ट आने से पहले ही विदेशी मीडिया ने PM मोदी को जिता दिया!
एक यूजर ने लिखा,
राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों का नारंगीकरण बंद करें. याद रखें इसके कुछ मूल्य हैं.
एक यूजर ने लोगो की तारीफ में लिखा,
नया लोगो अच्छा दिख रहा है.

जैकब नाम के एक यूजर ने लिखा,
न खाना, न नौकरी, न घर, न पानी, न बिजली, न सब्सिडी केवल राजनीति और रंग

लोगो की तारीफ करते हुए एक और यूजर ने लिखा,
सनसनी के दौर में डीडी न्यूज़ विश्वसनीय और तथ्यात्मक रिपोर्टिंग का प्रतीक बना हुआ है.

एक यूजर ने लोगो के रंग पर सवाल उठाते हुए लिखा,
यह प्लानेट नीला है इसलिए इसमें नीला रंग था यह नारंगी किस चीज के लिए ?

ये भी पढ़ें - सत्यम शिवम सुंदरम सुपर ट्रोलम: डीडी को सोनाक्षी सिन्हा का मज़ाक उड़ाकर क्या मिला?
3 नवंबर 2003 को डीडी न्यूज को मेट्रो चैनल के स्थान पर 24 घंटे के समाचार चैनल के रूप में शुरू किया गया था. शुरू होने के बाद से कई बार चैनल का लोगो बदला गया है. अब इसका रंग बदल कर नारंगी कर दिया गया है.
वीडियो: टाइगर 3 के गाने लेके प्रभु का नाम में कैटरीना कैफ ने भगवा ड्रेस पहनी है, जिस पर बवाल छिड़ गया