'अज़हर' का पहला गाना आ गया
इमरान हाशमी की फिल्म है 'अजहर'. अरमान मलिक ने गाया है इसका पहला गाना.
Advertisement

फोटो - thelallantop
क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरूदीन पर फिल्म आ रही है 'अज़हर'. हीरो हैं इमरान हाशमी. हिरोइन नर्गिस फाकरी. उसी फिल्म का एक गाना रिलीज़ हुआ है. 'बोल दो ना ज़रा'. सुन लो न ज़रा: https://www.youtube.com/watch?v=C5Z8WQv1Wf4&feature=youtu.be अरमान मलिक याद हैं आपको? हां वही, जिनका पिछला गाना 'मैं रहूं या ना रहूं' भी खूब फेमस हुआ था. ये गाना उन्होंने ही गाया है.साथ में भाई अमल मलिक भी हैं. https://www.youtube.com/watch?v=Dp6lbdoprZ0 फिल्म 'अज़हर' 13 मई को रिलीज होगी. इसे टोनी डीसूज़ा ने डायरेक्ट किया है. प्रोड्यूसर शोभा कपूर और एकता कपूर हैं. ट्रेलर देखना रह गया हो तो देख लें: https://www.youtube.com/watch?v=YGf8j9Fxn4w&nohtml5=False
Advertisement
Advertisement
Advertisement