
सदियों से धरती पर हैं पुतिन, ये रहा सबूत!
क्या रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पास दैवीय शक्तियां हैं? क्या वह अमर हैं?
Advertisement

फोटो - thelallantop
क्या रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पास जादुई शक्तियां हैं? क्या वह अमर हैं? विकीपीडिया आपको उनकी उम्र 63 साल बताएगा, लेकिन सोशल मीडिया कह रहा है कि वह चिरकाल से धरती पर मौजूद हैं. पिछले दिनों वायरल हुई कुछ तस्वीरों के बेस पर लोग कह रहे हैं कि पुतिन चाचा अमर हैं, क्योंकि वह पिछले 100 साल से जिंदा हैं और इस दौरान उनका हुलिया भी नहीं बदला है. पहली तस्वीर 1920 में ली गई. इसमें एक रूसी सैनिक दिख रहा है जिसकी शक्ल पुतिन से अद्भुत रूप से मिलती है. दूसरी तस्वीर है 1941 की. इसमें भी पुतिन जैसा दिख रहा एक रूसी सैनिक है जो 1920 वाले सैनिक से 20 साल बड़ा भी दिख रहा है. सोशल मीडिया के मजाकिया लोग कह रहे हैं कि ये सबूत है. इस बात का कि पुतिन 63 साल के नहीं, इस सदी से भी पुराने हैं.
सब जानते हैं कि वो कसरत-वसरत करते हैं और शर्टलेस होकर घोड़े की सवारी करते हैं. इसलिए इतने फिट हैं कि उनकी त्वचा से उनकी उम्र का पता नहीं लगता. बल्कि खुराफाती तो ये भी कह रहे हैं कि पुतिन एक मिथकीय किरदार हैं. वह एक समय से दूसरे में सफर कर सकते हैं. हजार नहीं तो कम से कम 100 साल से वो दुनिया में मौजूद हैं. कुछ खखोरुओं का दावा है कि पुतिन दरअसल प्रिंस 'व्लैड द इम्पालर' हैं जो 1431 में पैदा हुए थे और अब ड्रैकुला के नाम से बेहतर जाने जाते हैं. एक थ्योरी ये भी है कि 19वीं सदी के ग्रीक जनरल वॉल्टिनोस भी उनका अवतार थे. https://twitter.com/er1cmau/status/459385938217820160 ट्विटर पर एक बार पहले भी शगूफा चला था कि लियोनार्डो दा विंची की पेंटिंग मोनालिसा का असल किरदार लीजा घेरार्दिनी कोई और नहीं, व्लादिमीर पुतिन ही थे. https://twitter.com/VRebyata/status/625789952408821761 मोनालिसा 16वीं सदी में पेंट की गई थी. तो शायद पुतिन 'व्लैड द इम्पालर' के रूप में लाइफ का एक हिस्सा बिताने के बाद अंडरकवर हो गए होंगे. या ये भी हो सकता है कि वो टाइम मशीन से बीते हुए समय में वापस गए हों, पेंटिंग का ऑब्जेक्ट बनने के लिए. ऊपर किए गए दावों-अटकलों में से कोई भी वैज्ञानिक तौर पर साबित नहीं हुई है. सिवाय इस बात के कि व्लादिमीर पुतिन 63 साल का एक फुर्तीला आदमी है जो रूस पर राज करता है और शर्टलेस होकर घुड़सवारी करता है. जय भोले.

Advertisement
Advertisement
Advertisement