The Lallantop

चीन: सच्चे राष्ट्रभक्त देखते ही स्पर्म डोनेट करें

सरकार पुरुषों से स्पर्म मांग रही है, राष्ट्रभक्ति की दुहाई देकर. बदले में आई फोन दिए जा रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
देश बूढ़ा हो रहा है. उसे जवान बनाए रखने को नौजवानों की ज़रूरत है. इसके लिए स्पर्म की मांग बढ़ रही है. चीन देश की उम्रदराज़ हो रही आबादी को लेकर परेशान है. इसलिए देशभक्ति का तड़का लगाकर स्पर्म डोनेट करने की अपील की जा रही है. चीन की सरकार पुरुषों को संदेश दे रही है, अपने देश के लिए स्पर्म डोनेट करें. ये संदेश 20 से 45 साल के पुरुषों की लिए है. चीन के स्पर्म बैंक कई दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. कुछ ही चीनी पुरुष स्पर्म डोनेट करने की पेशकश करते हैं. चीनी जोड़ों को दूसरा बच्चा पैदा करने की छूट देने के बाद सरकार टेंशन में आ गई है, क्योंकि स्पर्म बैंकों में स्पर्म का संकट और गंभीर हो जाएगा. इस परेशानी से निपटने के लिए राष्ट्रभक्ति की दुहाई दी जा रही है. कहा जा रहा है स्पर्म डोनेट करोगे तो अपने देश का भला करोगे. आई फोन चाहिए तो देना होगा स्पर्म अगर तुम स्पर्म डोनेट करोगे तो तुम्हें इनाम में आई फोन दिया जाएगा. ये बात चीन में विज्ञापन के ज़रिये लोगों तक पहुंचाई है. चीन सरकार नए डोनर्स तलाशने के लिए नए-नए फॉर्मूले फिट कर रही है. सरकारी वेबसाइट से लेख लिखे जा रहे हैं, जिनमें स्पर्म डोनेट कर मेहरबानी दिखाने की बात की जा रही है. सोशल साइट पर विज्ञापनों की बहार आ गई है. अनजान का स्पर्म लेने-देने से हिचकते हैं चीन में कई परिवार बच्चा न होने से जूझ रहे हैं. इसके बावजूद अनजान पुरुषों से स्पर्म लेकर बच्चा पैदा करने में हिचकते हैं. कुछ ऐसे भी हैं जो स्पर्म डोनेट करने से परहेज़ करते हैं. इस वजह से और भी दिक्कत आ रही है. पेइचिंग स्पर्म बैंक ने हाल ही में एक विज्ञापन जारी किया है. ये ऐड लोगों को स्पर्म डोनेट करने को प्रेरित करता है. ऐड में कहा गया है, "स्पर्म डोनेट करना और रक्तदान करना एक ही बात है. यह समाज को लौटाने जैसा है."

ये खबर हमारे साथी मोहम्मद असगर ने की है.


 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement