The Lallantop

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को Z कैटेगरी की सिक्योरिटी, खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के बाद फैसला

CEC Rajiv Kumar को Z कैटेगरी सिक्योरिटी दी गई है. Home Ministry ने CRPF के 40-45 जवानों की एक टुकड़ी Chief Election Commissioner के साथ लगाने की बात कही है.

Advertisement
post-main-image
मुख्य चुनाव आयुक्त को Z कैटेगरी सिक्योरिटी. (फ़ोटो - आजतक)

केंद्र सरकार (Union government) ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (CEC Rajiv Kumar) को Z कैटेगरी सिक्योरिटी दी है. इस काम के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Ministry of Home Affairs) ने केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) की लगभग 40-45 कर्मियों की एक टुकड़ी की व्यवस्था करने की बात कही है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त को ये सुरक्षा दी है. 19 अप्रैल को शुरू होने वाले 7 चरण के आम चुनावों की तैयारियों के बीच ये क़दम उठाया गया है.

Advertisement

देशभर में यात्रा के दौरान ये सशस्त्र कमांडो CEC के साथ रहेंगे. बता दें, राजीव कुमार 1984 बैच के सेवानिवृत IAS अफसर हैं. मई 2022 में उन्होंने 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला था. इससे पहले सितंबर 2020 में वो चुनाव आयुक्त बने थे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त और दोनों निर्वाचन आयुक्तों का कार्यकाल 6 साल का होता है. CEC की सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष और चुनाव आयुक्तों की 62 वर्ष होती है.

बता दें, 7 चरणों में देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव कराए जाएंगे. 19 अप्रैल से 1 जून तक वोटिंग कराई जाएगी. इसकी शुरुआत 19 अप्रैल को पहले चरण के साथ होगी. वहीं, दूसरा चरण 26 अप्रैल को, तीसरा चरण  7 मई को, चौथा चरण 13 मई को, पांचवां चरण 20 मई को, छठवां चरण 25 मई को और सातवां चरण 1 जून को होगा. सभी चरणों के मतदान की काउंटिंग 4 जून को होगी. इनमें से 84 सीटें SC उम्मीदवारों के लिए और 47 सीटें ST उम्मीदवारों के लिए के लिए आरक्षित हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र: MVA में सीट शेयरिंग फाइनल!

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव कार्यक्रम का एलान किया था. हाल ही में चुनावों की तारीख का एलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा था कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है. चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे. 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा.

वीडियो: 'अधूरी हसरतों का इल्जाम...', EVM के सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने शायरी सुनाकर क्या बता दिया?

Advertisement

Advertisement