The Lallantop

पीने के लिए देसी दारू खोली, अंदर सांप निकला, ठेके वाले ने क्या कहा?

जैसे ही बोतल खोली, उसके अंदर उसे कुछ तैरता दिखाई दिया.

Advertisement
post-main-image
(फोटो - सोशल मीडिया)

देसी शराब की बोतल में क्या मिल सकता है? शराब, कच्ची शराब, ख़राब शराब. लेकिन छत्तीसगढ़ में एक व्यक्ति को देसी शराब की बोतल में मिला सांप. मरा हुआ सांप. इस घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ. ग्राहक ने शराब दुकानदार के पास जाकर शिकायत की.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, मामला जांजगीर-चांपा ज़िले के पामगढ़ का है. सांप करैत प्रजाति का था, जो अच्छा-ख़ासा ज़हरीला होता है. वीरेंद्र दास नाम का शख़्स अपने साथी के साथ देसी शराब ख़रीदने पहुंचा था. शराब ख़रीदी और पीने बैठ गया. जैसे ही बोतल खोली, उसके अंदर उसे कुछ तैरता दिखाई दिया. ग़ौर से देखा तो बोतल में मरा हुआ सांप दिखा. झट से बोतल का ढक्कन बंद कर दिया. फिर अपने दोस्त को भी बोतल दिखाई. दोस्त भी डर गया. स्वाभाविक है. फिर आस-पास के लोगों को बोतल दिखाई. दुकान पर लोग इकट्ठा हो गए. दुकानदार को हड़काने लगे. दुकानदार ने बताया कि शराब कार्टन में भरकर आती है. सील लगी हुई. ये भी बताया कि ये शराब भी जांजगीर के वेयर हाउस से आई है. बोतल पर 14 अक्टूबर 2022 की सील लगी हुई थी. दुकानदार ने कहा कि सांप बोतल के अंदर कैसे आया और सीलबंद करते हुए किसी की नज़र क्यों नहीं पड़ी, इस बारे में उसे कुछ पता नहीं है. हालांकि, दुकानदार ने ना तो बोतल वापस ली, न ही ग्राहक को उसके पैसे ही लौटाए.

शराब ख़रीद रहे लोगों का कहना है कि अगर सीलबंद बोतल से भी इस तरह सांप या अन्य कीड़े-मकोड़े निकलेंगे, तो उनकी जान को इससे खतरा हो सकता है. इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement

फिलहाल मामले के संबंध में कोई शिकायत नहीं दर्ज हुई है, लेकिन आबकारी विभाग के अफ़सर दिनकर वासनिक ने कहा है कि मामला उनके संज्ञान में है. एक टीम को जांच के लिए सोनसरी गांव भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने आई बेटी तो पिता फफक कर क्यों रो पड़े?

Advertisement
Advertisement