The Lallantop

एमएमएस कांड में नया खुलासा, लड़की ने कहा - "मुझे ब्लैकमेल करके वीडियो बनवा रहे थे"

आरोपी छात्रा को ब्लैकमेल कर दूसरी लड़कियों के वीडियो शेयर करने को कहा जा रहा था?

Advertisement
post-main-image
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक के खिलाफ स्टूडेंट का प्रदर्शन (फोटो: पीटीआई)

पंजाब की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) के गर्ल्स हॉस्टल से लड़कियों के नहाते हुए वीडियो (MMS scandal) बनाने के मामले में एक नई बात सामने आ रही है. मोहाली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एमबीए (MBA student) की जिस छात्रा पर लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाने का आरोप है, ये काम उसे ब्लैकमेल करके कराया जा रहा था.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
MMS scandal केस में आया ब्लैकमेलिंग का एंगल

आजतक के मनजीत सहगल की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार आरोपी सनी मेहता और उसके दोस्त रंकज वर्मा ने कथित तौर पर छात्रा के प्राइवेट वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी. उससे दूसरी लड़कियों के वीडियो शेयर करने को कहा जा रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों आरोपी एमबीए छात्रा पर दबाव डाल रहे थे कि वह दूसरी लड़कियों के वीडियो बनाकर उन्हें भेजे, नहीं तो वे उसका वीडियो वायरल कर देंगे. आरोपियों के कहने पर एमबीए की छात्रा ने दूसरी लड़कियों के वीडियो बनाकर भेजने शुरू कर दिए. 

कोर्ट ने आरोपियों को 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा

इस वीडियो लीक मामले में पंजाब पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें आरोपी एमबीए की छात्रा के अलावा दो युवक सनी मेहता और रंकज वर्मा शामिल हैं. सनी मेहता को आरोपी छात्रा का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है और रंकज वर्मा को सनी का दोस्त बताया गया है. 

Advertisement

सोमवार, 19 सितंबर को तीनों आरोपियों को मोहाली के खरड़ कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के लिए 10 दिनों का रिमांड मांगा था, लेकिन अदालत ने सिर्फ 7 दिनों की पुलिस रिमांड स्वीकार की है. पुलिस आरोपियों की रिमांड के दौरान यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि मामले की मुख्य आरोपी छात्रा ने आखिर कितने वीडियो बनाए और किस-किस के साथ शेयर किए.

वीडियो- दी लल्लनटॉप शो: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड मामले में कब क्या हुआ, जानिए

Advertisement
Advertisement