The Lallantop

शादी नहीं, ये वजह थी जो सेलिना जेटली बरसों तक फिल्मों से दूर रही

खुद को 'आउटसाइडर' कहने वाली सेलिना ने बाहरी लोगों का दुःख बताया है.

Advertisement
post-main-image
सेलिना जेटली ने अपने करियर के बारे में अहम जानकारी दी. (फोटो- इंस्टाग्राम/celinajaitlyofficial)

सेलिना जेटली. एक्ट्रेस हैं. सात साल बाद इंडस्ट्री में कमबैक किया है. zee5 पर आई फिल्म 'सीज़न्स ग्रीटिंग्स' के साथ. सेलिना अपनी मां का आखिरी सपना पूरा करने के लिए दोबारा फिल्मों में आईं. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ब्रेक क्यों लिया था, तब उन्होंने बताया कि आउटसाइडर होने के कारण दिक्कत हो रही थी.

Advertisement

'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में सेलिना ने कहा,

"आप सिनेमा से किसी एक्टर को बाहर कर सकते हैं, लेकिन किसी एक्टर के अंदर से सिनेमा को नहीं. मैंने किसी मकसद से सिनेमा से ब्रेक लिया था. इसका मेरी शादी से कोई लेना-देना नहीं था. मैं थक चुकी थी. एक आउटसाइडर के लिए फिल्मों में उसके मन मुताबिक काम मिलना बहुत मुश्किल है, इसी काम को खोजते-खोजते मैं थक गई थी. मुझे लगातार खुद को साबित करना पड़ रहा था. हर किसी को खुश करने की कोशिश से थक चुकी थी. फिर मैं एक ऐसे पॉइंट पर पहुंची, जहां मैंने कहा, 'ठीक है. अब मुझे ब्रेक लेना है'. मैंने सोचा कि अब लाइफ में कुछ और भी करना चाहिए, बैटरी को रिचार्ज करना चाहिए और फिर जब भी मैं तैयार हो जाऊं, मैं वापसी करूंगी."

Advertisement

सेलिना ने बताया कि पिछले साल उनकी मां का निधन हो गया था. उनकी मां चाहती थीं कि वो फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करें. उन्हीं का सपना पूरा करने के लिए सेलिना ने कमबैक किया.

जब आगे के काम को लेकर उनसे सवाल किया गया, तब उन्होंने जवाब दिया,

'सेलिना अब यहीं रहेगी, लेकिन सेलिना अब वैसे ही रोल्स और काम करेगी, जो एक एक्टर के तौर पर उसके टैलेंट के लिए सही होंगे.'

Advertisement

आगे अपने काम की पसंद को लेकर कहा,

'मैं उस तरह का काम नहीं करना चाहती, जैसा पहले करती थी, साल भर बिज़ी रहने जैसा, एक देश से दूसरे देश के बीच उड़ान भरते रहना. मैं 'सीज़न्स ग्रीटिंग्स' जैसे प्रोजेक्ट्स करना चाहती हूं, जो लोगों के दिल और दिमाग को टच करें. जो आगे बढ़ते रहने की बात करें. जो पॉजिटिविटी दें. मैं कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हूं, लेकिन शायद आप उनके बारे में लॉकडाउन के बाद सुनें.'

सुशांत पर क्या कहा?

सुशांत को सेलिना ने ऑस्कर जीतने का माद्दा रखने वाला एक्टर बताया. कहा,

'इतना बेहतरीन टैलेंट चला गया, बहुत दुख की बात है. किसी के बेटे का, किसी के भाई का नुकसान हुआ. फिल्म इंडस्ट्री ने बहुत अच्छा टैलेंट खो दिया. ऐसा टैलेंट जो शायद भविष्य में इंडिया के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड भी जीत सकता था, क्या पता!'

सेलिना ने बॉलीवुड में साल 2003 में फिल्म 'जानशीन' से डेब्यू किया था. आखिरी बार 2012 में आई फिल्म 'विल यू मैरी मी?' में दिखी थीं. फिर अब 2020 में, यान सात साल बाद 'सीज़न्स ग्रीटिंग्स' से वापसी की है.


वीडियो देखें: बॉलीवुड के भेदभाव पर एक्टर कुणाल खेमू और विद्युत जामवाल ने इशारों-इशारों में बड़ी बात कह दी है

Advertisement