The Lallantop

रात को मंदिर के बाहर लगे पोस्टर, लिखा- "वॉटर कूलर से छोटी जाति और मुस्लिम लोग पानी ना पिएं"

नीचे मंदिर के सेवक का नाम लिख दिया

Advertisement
post-main-image
मंदिर के पास आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाने का मामला (फोटो- आजतक)

मध्य प्रदेश के भोपाल में मंदिर के बाहर दीवारों पर कुछ आपत्तिजनक पोस्टर मिले हैं (Offensive posters outside Temple Bhopal). उन पर मंदिर के बाहर लगे वॉटर कूलर से पानी पीने के नियम लिखे हैं. इसमें साफ तौर पर विशेष धर्म और जाति वालों को टारगेट किया गया है. लिखा है कि ये लोग पानी न पिएं. पोस्टर के नीचे जिस शख्स का नाम लिखा है, वो मंदिर का सेवक ही है.

Advertisement

आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मामला कमला नगर थाना इलाके के कोटरा सुल्तानाबाद स्थित अन्नपूर्णा धाम मंदिर का है. पोस्टर में लिखा है-

"अन्नपूर्णा धाम मंदिर में लगे वाटर कूलर में पानी पीने के नियम. हजरत मुहम्मद या मोहम्मद पैगंबर के धर्म के लोग पानी ना पिएं. छोटी जात के लोग पानी ना पिएं. बॉटल में पानी ना लें वरना कड़ी से कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. आदेशानुसार…भाई केसर सिंह (लालू)

Advertisement

शुरूआती जांच में ये मामला धर्म विशेष और जाति विशेष के लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने और मंदिर के सेवक को फंसाने का लग रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि मंदिर के सेवक ने खुद ही आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. 

पोस्टर मिलने के बाद मंदिर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. उसमें दिखा कि एक शख्स मुंह पर कपड़ा बांधे हुए पोस्टर चिपका रहा है. इसी आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. मंदिर के सेवक केसर सिंह ने शिकायत में बताया-

“पूजा करने आए लोगों को सोमवार, 27 फरवरी की सुबह मंदिर की दीवार और वाटर कूलर के पास पोस्टर चिपके दिखाई दिए. उस पर आपत्तिजनक शब्द लिखे हुए थे. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए. उसमें एक व्यक्ति सोमवार सुबह 3:45 बजे ये पोस्टर लगाता हुआ दिखाई दिया.”

Advertisement

मामले में नगर क्षेत्र के एसीपी चंद्र शेखर पांडे ने आजतक को बताया-

“मंदिर के सेवक की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.”

पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है. 

वीडियो: भोपाल: स्कूल बस के ड्राइवर ने किया तीन साल की बच्ची का रेप

Advertisement