The Lallantop

ब्रिटेन की संसद में PM स्टार्मर ने ‘कामसूत्र’ का जिक्र कर दिया, सांसद रह गए दंग, वीडियो वायरल है

Keir Starmer Kama Sutra remark row: ब्रिटेन की संसद में बहस के दौरान प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने 'कामसूत्र' का जिक्र कर दिया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. विपक्ष ने इसे गैरजरूरी और असंवेदनशील बयान बताते हुए आलोचना की, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement
post-main-image
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर. (File Photo/ITG)

ब्रिटेन की संसद में बहस के दौरान 'कामसूत्र' का जिक्र आ गया. इसके बाद बवाल मच गया. जिक्र भी किसी और ने नहीं, बल्कि खुद प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने किया. उनके मुंह से कामसूत्र शब्द सुनने के बाद थोड़ी देर तक सारे सांसद भी अवाक रह गए. इसके बाद विपक्षी सांसदों ने प्रधानमंत्री के बयान की आलोचना की और इसे गैरजरूरी बताया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या है मामला?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक पूरा वाकया तब हुआ, जब ब्रिटिश संसद में किसी मुद्दे पर बहस चल रही थी. विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाया. विपक्षी नेता केमी बेडनॉक ने कहा कि सरकार ने अपनी नीतियों पर बार-बार बदलाव किया. इस पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने कामसूत्र का जिक्र किया. उन्होंने कहा,

विपक्ष ने 14 साल में कामसूत्र से ज्यादा पोजिशन बदली हैं. इसमें कोई हैरानी नहीं कि वे थक चुके हैं, उन्होंने देश की हालत बिगाड़ दी है.

Advertisement
संसद में छाया सन्नाटा

किएर स्टार्मर के ऐसा कहते ही थोड़ी देर के लिए सदन में सन्नाटा छा गया. इसके बाद सांसदों ने प्रधानमंत्री के बयान का विरोध करना शुरू किया. सांसदों ने इसे असहज करने वाला बयान और गलत समय पर किया गया मजाक बताया. विपक्ष ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने गंभीर मुद्दों पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया, बल्कि हल्के मजाक का सहारा लिया. स्टार्मर के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

यह भी पढ़ें- UN में ईरान को अमेरिका की चेतावनी, भारत अपनी तैयारी में जुटा, कुछ बड़ा होने वाला है?

प्रधानमंत्री के बयान पर ऐसे समय में हंगामा हो रहा है, जब ब्रिटिश सरकार पहले से ही कई मुद्दों और नीतियों को लेकर घिरी हुई है. सरकार पर आरोप लग रहे हैं कि वह अपने कई चुनावी वादों को पूरा नहीं कर पाई है. डिजिटल पहचान जैसे मुद्दों पर सरकार के यू टर्न को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में आलोचकों का मानना है कि असल मुद्दों पर ध्यान देने की बजाय इस तरह के बयानों से सरकार अपनी साख गिरा रही है. प्रधानमंत्री न तो सदन का माहौल समझ पा रहे हैं और न ही जनता की प्राथमिकताओं को. 

Advertisement

वीडियो: ब्रिटेन में गिरफ्तार हुए भारतीय लड़के का क्या हुआ?

Advertisement