The Lallantop

दूल्हे संग फोटोशूट करवा रही थी दुल्हन, बैलेंस बिगड़ा और धड़ाम से गिर गई

शिट, शिट, शिट!

Advertisement
post-main-image
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट

आए दिन सोशल मीडिया पर शादियों से जुड़े कई वीडियोज वायरल (Social Media Viral Videos) होते रहते हैं. कोई अजीबो-गरीब डांस का तो हटके ग्रैंड एंट्री का. शादी में घर के जीजा जी के अलावा अगर किसी की चलती है तो वो कैमरामैन होता है. जैसा वो कहता है, दूल्हा-दुल्हन वैसा ही करते हैं. हालांकि कई बार ऐसा करना उनके लिए घाटे का सौदा साबित होता है. ऐसा ही कुछ एक कपल (Bride Fall During Dance With Groom In A Wedding Viral Video) के साथ हुआ है. इस कपल की शादी में फोटोशूट के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि लोगों को हंसी आ गई. 

Advertisement

कपल की शादी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक दूल्हा और दुल्हन शादी में फोटोशूट करवा रहे हैं. इस दौरान दूल्हा दुल्हन का हाथ पकड़कर डांस कर रहा है. दूल्हा अपनी दुल्हन का हाथ पकड़कर उसे गोल-गोल घुमा रहा है. इसी दौरान दुल्हन के साथ एक हादसा हुआ जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. जैसे ही दूल्हा दुल्हन को अपनी बांहों में थामने की कोशिश करता है, उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और दुल्हन नीचे गिर जाती है. इसके साथ ही दूल्हा भी गिर जाता है. ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी देखा जा रहा है. पहले आप भी ये वीडियो देखिए...

Advertisement

इस वीडियो पर लोग अलग-अलग कॉमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि शादी में इस तरह ज्यादा उछलकूद नहीं करनी चाहिए. किसी ने कहा कि शादी सादगी से करो, वरना वायरल हो जाओगे. देखिए लोगों के रिएक्शन...

सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि इनकी शादी तो यादगार बन गई. लोगों ने तो इस वीडियो पर तरह-तरह के कॉमेंट किए हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

Advertisement

वीडियो: सौरव जोशी व्लॉग में माफ़ी मांग बोले- ग़लतफ़हमी हुई, मेरा वो मतलब नहीं था!

Advertisement