The Lallantop

अपनी शादी के दिन भी 'काम' करता रहा लड़का, वायरल फोटो ने बहस छेड़ दी!

इस फोटो पर लोग लड़ गए.

Advertisement
post-main-image
फोटो पर लोगों में बहस हो गई

कोरोना के बाद से कई चीजें बदली हैं. खासकर ऑफिस में काम करने वाले लोगों की जिंदगी में. पहले रोज ऑफिस जाने वाले लोग कोविड के बाद वर्क फ्रॉम होम (Work From Home Photo) करने लगे. इसके फायदे और नुकसान दोनों हुए. फायदा ये कि अब जरूरी काम के साथ ऑफिस भी निपटाया जा सकता है. नुकसान ये कि घर से काम कर रहे हो तो ऑफिस टाइम के बाद भी काम करना पड़ता है. इस बहस में नहीं जाएंगे. 

Advertisement

अभी बात एक तस्वीर की. फोटो उसी वर्क फ्रॉम होम से जुड़ी है और खासी वायरल है. फोटो में एक लड़का लैपटॉप से काम कर रहा है. अब इसमें वायरल होने जैसा क्या है? वायरल है, जगह और मौका. लड़का जिस जगह और मौके पर काम कर रहा है, उसे देख आप भी कहेंगे कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है. लड़का अपनी शादी के रीति रिवाजों में बैठा है और वहीं लैपटॉप पर काम कर रहा है. फोटो श्रीमोयी दास नाम की यूजर ने अपनी इंस्टाग्राम इंस्टा स्टोरी लगाई है. यहीं से वायरल है. देखिए....

Advertisement

श्रीमोयी की स्टोरी के मुताबिक, उनके भाई की शादी है. इस दौरान बाकी के रीति रिवाजों के साथ-साथ वे लैपटॉप पर काम निपटा रहा है. इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में बहस छिड़ गई है. कोई इसके सपोर्ट में है तो कोई विरोध कर रहा है. कुछ ने कहा कि जरूरी काम आ जाए तो घर से भी करना पड़ता है. कुछ ने कहा कि ऐसे लोग अपनी निजी जिंदगी और ऑफिस को बिल्कुल मिक्स कर देते हैं और फिर बाद में शिकायतें करते हैं.

श्रीमोयी की इंस्टा स्टोरी

 खैर इस पर लोगों ने अलग-अलग कॉमेंट किए हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

देखें वीडियो- पीएम मोदी के साथ दिखी बच्ची ने इंटरव्यू में क्या कहा?

Advertisement

Advertisement