The Lallantop

एक बोतल हवा, कीमत 1850 रुपये

दिल्ली में पॉल्यूशन की वजह से लोग 'बे कार' हुए हैं. चीन में इससे बड़ा कारनामा हो रहा है.

Advertisement
post-main-image
Image- Vitality Air
दिल्ली में जहरीली हवा पर खूब चिल्ल-पों है. मुख्यमंत्री ने दो टाइप के फेफड़े ट्वीट किए. गाड़ियों में अक्कड़ बक्कड़ फॉर्मूला लगाया. डीजल गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी. लेकिन चाइना वाले हमसे बड़े कलाकार हैं. वहां दो दोस्तों ने पॉल्यूशन से निकाल लिया कमाई का रास्ता. https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/674996576155123712 वो भी ऐसा कि बोतलों में हवा भर कर बेच रहे हैं. अच्छी कीमत पर. एक बोतल शुद्ध हवा की कीमत है 1850 रुपए. अब साफ फेफड़े और ज्यादा जिंदगी चाहिए वो भी बीजिंग के धुएं में तो खरीदनी ही पड़ेगी हवा भरी बोतल. ये हवा भरने वाली कंपनी है 'वाइटैलिटी एयर.' इसको मोजेज लैम और ट्रॉय पकेट ने शुरू किया 2014 में. वो इसके लिए गए पहाड़ों की ऊंचाई पर. जहां शहरों की तरह प्रदूषण न हो. वहां से बॉटलिंग करके उसकी ऑनलाइन बिक्री शुरू की. ऐसा नहीं है कि ये पहली बार हो रहा है. इसके पहले 2013 में भी एक सयाने ने ये काम किया है. चेन गुआंगबियाओ ने छोटी बियर की कैन के साइज बोतलों में भर कर हवा बेची है. लेकिन उसकी कीमत सिर्फ 80 पैसे रहती थी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement