The Lallantop

अनंत हेगड़े ने ऐसा क्या लिखा कि ट्विटर ने अकाउंट बंद कर दिया, बोले- माफी नहीं मांगूंगा

पीएम मोदी को चिट्ठी लिख ट्विटर के खिलाफ जांच की मांग कर दी है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
अनंत कुमार हेगड़े कर्नाटक से बीजेपी सांसद हैं. केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं. इसके बाद इनका एक परिचय ये भी है कि अपने बयानों के चलते विवाद में बने रहते हैं. अभी खबर ये है कि उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. न्यूज़ एजेंसी PTI की रिपोर्ट मुताबिक़, अनंत ने कहा है कि तबलीगी जमात पर किए गए उनके ट्वीट्स के कारण ट्विटर ने ऐसा किया है. अनंत ने कहा है कि उन्होंने ट्विटर पर जो भी लिखा, उस पर वह कायम हैं. और माफी नहीं मांगेंगे. अनंत ने ट्विटर के इस कदम को 'भारत विरोधी' बताया है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर ट्विटर के खिलाफ जांच की मांग की है. अनंत ने खालिस्तान समर्थकों और तबलीगी जमात को लेकर विवादित ट्वीट किया था. जिसके बाद  ट्विटर ने 24 अप्रैल, 2020 को उनका आधिकारिक ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया है. इसके बाद हेगड़े ने कहा,
"मैं किसी धर्म के खिलाफ नहीं हूं. एक भारतीय होने के नाते मैं कसी को नफरत या देश विरोधी या असामाजिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसाने की इजाजत नहीं दे सकता. मैंने जो कहा है, उस बात पर कायम हूं."
25 अप्रैल को पीएम को लिखी चिट्ठी में अनंत ने लिखा था कि ट्विटर कई भारत समर्थक ट्विटर पेज को चुनिंदा रूप से निशाना बना रही है. उन एकाउंट्स को सस्पेंड कर रही है. हालिया महीनों में ऐसा ज्यादा हो रहा है. बिना कुछ बताए ट्विटर ने कई लोगों के पेज सस्पेंड कर दिए हैं.
विडियो- एसी, कूलर, पंखा को लेकर सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन में क्या है?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement