The Lallantop

बिहार: JDU अध्यक्ष ने पूरे जिले को मीट पार्टी दी, BJP का आरोप, 'हजारों कुत्ते गायब हैं'

BJP ने सवाल करते हुए कहा है कि इस बात की जांच हो कि पार्टी में किस जानवर का मीट इस्तेमाल किया गया.

Advertisement
post-main-image
JDU की मीट पार्टी में शराब बांटे जाने का भी आरोप है. (बाईं तस्वीर पार्टी की है. दाईं तस्वीर सांकेतिक है. साभार- आजतक)

बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल- यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की मीट-चावल पार्टी काफी चर्चा में है. उन्होंने रविवार, 14 मई को मुंगेर में ये पार्टी दी थी. खबरों के मुताबिक दावत का मजा उड़ाने के लिए इतनी भीड़ पहुंच गई कि पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं. इसके बाद मामले पर सियासत शुरू हुई. पहले BJP के प्रदेश अध्‍यक्ष सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि पार्टी में शराब बांटी गई. अब BJP नेता विजय कुमार सिन्हा ने सवाल किया है कि इस पार्टी में किस जानवर का मीट इस्तेमाल किया है. विजय कुमार का कहना है कि इस पार्टी के बाद से मुंगेर से 'सैकड़ों-हजारों' कुत्ते गायब हो गए हैं.

Advertisement

आजतक से जुड़े शशि भूषण की रिपोर्ट के मुताबिक BJP नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा,

‘JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की पार्टी के बाद मुंगेर से कई लोग मेरे पास आए. उन्होंने मुझे बताया है कि शहर से सैकड़ों कुत्ते गायब हो गए हैं. मामला बहुत गंभीर है. मजदूरों को मटन और चावल की जगह हज़ारों जानवरों का मांस खिलाया गया. यह जांच का विषय है और इससे कौन-सी बीमारी फैलेगी पता नहीं. पार्टी में शराब पिलाई गई या नहीं इसकी भी जांच होनी चाहिए. पार्टी हुए अभी सात दिन भी नहीं हुए हैं. इसलिए कितने लोगों ने शराब पी है उसकी जांच होनी चाहिए.’

Advertisement

BJP नेता ने ये भी आरोप लगाया कि ये पार्टी सरकारी पैसों से की गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मटन/मीट खिलाने से वोट मिल जाता तो और बहुत सारे लोग हैं मीट खिलाने वाले.

JDU का विजय सिन्हा को जवाब

BJP नेता के आरोपों पर JDU के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि विजय सिन्हा का बयान उनके ‘मानसिक दिवालियापन’ को दिखाता है. बोले,

'उनके बयान से पता चलता है कि वो ललन सिंह से जलते हैं. विजय सिन्हा खुद तो ऐसा कोई काम करते नहीं हैं कि लोगों के बीच पॉपुलर हो सकें. उन्हें अपने क्षेत्र के लोगों की चिंता नहीं है लेकिन जानवरों और कुत्तों की चिंता कर रहे हैं. लगता है इनके यहां की पार्टीज में ऐसा ही मीट (मतलब कुत्ते का मांस) खिलाया जाता है.'

Advertisement

अभिषेक झा ने ये भी कहा कि JDU ने विजय सिन्हा के कार्यकर्ताओं का शराब परोसते हुए वीडियो शेयर किया है. उसी के बाद से विजय सिन्हा की बेचैनी बढ़ रही है.

सम्राट चौधरी ने क्या कहा था?

इससे पहले बिहार के BJP अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने ललन सिंह की मटन पार्टी पर सवाल उठाते हुए कहा कि JDU अब एक अनोखी पार्टी बन गई है, जो आजकल मटन, चावल और शराब बांटने का काम कर रही है. उन्होंने कहा,

‘ जिस पार्टी में मटन शराब बंटता हो, लोकतंत्र के लिए इससे शर्मसार और क्या हो सकता है. आजतक किसी भी पार्टी ने सार्वजनिक तौर पर इस तरह से मटन, चावल और शराब की व्यवस्था नहीं की होगी. जनता दल यूनाइटेड अनोखी पार्टी है, जिसने सार्वजनिक तौर पर खुले मंच से नीतीश के नेतृत्व में मटन और शराब की व्यवस्था वोट के लिए की.’

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने ये भी कहा कि इस दावत के बाद जनता दल यूनाइटेड निचले स्तर पर जा चुकी है.

वीडियो: बिहार में शराबबंदी क्या सिर्फ कागज़ों में है? लल्लटॉप ने ग्राउंड जीरो पर जानी असलियत

Advertisement