The Lallantop

अफसर साहब, सफाई मत दीजिए, शराब पीना गुनाह नहीं

बिहार के IAS अफसर जीतेंद्र श्रीवास्तव की एक पुरानी तस्वीर पर उन्हें पड़ी गालियां.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
बिहार के IAS जीतेंद्र श्रीवास्तव की अमेरिका के एक बार यानी शराबखाने में खींची गई तस्वीर वायरल हो गई. 
फोटो में जीतेंद्र एक बार में बैठे हैं. और फोटो इन्होंने खुद पोस्ट भी नहीं की. किसी और ने इनकी फोटो पोस्ट कर दी. साथ में लिखा, देखो अफसर होकर शराब पीते हैं. बस, लोगों का दिमाग सरक गया. और करने लगे अनाप-शनाप कमेंट. लोगों का कहना था कि बिहार में जब पूरी शराबबंदी लागू है, तो ऐसे में अफसर का खुद बैठकर शराब पीना एक गैरजिम्मेदाराना और अनैतिक हरकत है.
अब जीतेंद्र श्रीवास्तव सफाई देते फिर रहे हैं. कि पहली बात तो तस्वीर पुरानी है. दूसरी बात ये, कि वो अमेरिका की तस्वीर है. तीसरी ये, कि फोटो से ये साबित नहीं होता कि वो शराब पी रहे हैं. उनके मुताबिक वो तो बस यूं ही तस्वीर खिंचाने के लिए बार में बैठ गए थे.
जीतेंद्र का कहना है कि तस्वीर उन्हें बदनाम करने के लिए अपलोड की गई है. उनकी मानें तो उन्होंने एक NGO के खिलाफ कदम उठाए थे. जिसका बदला लेने के लिए उसके सदस्यों ने ये हरकत की है. उन्होंने बिहार ग्रामीण जागरण अभियान समिति के कौशलेन्द्र कुमार, राज्य स्वास्थ्य समिति के कर्मचारी पंकज कुमार प्रिय, आरती साह, मनोज कुमार और राजीव रंजन के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.
लल्लन का कहना है कि शराब पीना किसी का निजी फैसला होता है. और अगर व्यक्ति की उम्र 25 साल के ऊपर है, तो आप उसके शराब पीने पर सवाल नहीं उठा सकते. ये सच है कि ज्यादा शराब पीना आपकी जान ले सकता है. शराब पी कर हंगामा करना या ड्राइव करना भी बुरी बात है. लेकिन अगर कोई इंसान जिम्मेदार तरीके से शराब पीता है, तो इसमें क्या गलत है? न ही किसी बार में बैठना, या फोटो खिंचवाना कोई अपराध है. शर्मनाक ये नहीं, कि जीतेंद्र श्रीवास्तव ने शराब पी, या बार में फोटो खिंचवाई. शर्मनाक ये है कि कुछ लोगों के नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए जीतेंद्र श्रीवास्तव को बदनाम किया.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement