सोशल मीडिया पर इन दिनों एक गाना खूब वायरल हो रहा है. पतली कमरिया मोरी….हाय हाय हाय. इस पर हजारों-लाखों लोग रील्स भी बन चुके हैं. ताजा वीडियो बिहार के भागलपुर से आया है. क्लासरूम के लोग नहीं, बल्कि स्कूल प्रिंसिपल नाच रहे हैं. स्टूडेंट लोगन के साथ. और वीडियो है वायरल, और जो खबरें आ रही हैं, उसे देखकर लगता है कि कार्रवाई वगैरह हो वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. चूंकि रील में प्रिंसिपल और अन्य शिक्षक भी नाच रहे हैं तो कई सवाल भी उठ रहे हैं.
VIDEO : "पतली कमरिया मोरी" पर स्टूडेंट के साथ नाचे कॉलेज के प्रिंसिपल, अब कार्रवाई होगी!
"पतली कमरिया मोरी….हाय हाय हाय"

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो भागलपुर के नवगछिया रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी में निजी कॉलेज का है. खबर है कि कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
वीडियो में एक तरफ कुर्सियों पर बैठे कॉलेज के प्रिंसिपल और अन्य शिक्षक दिखाई दे रहे हैं. उनके सामने 'पतली कमरिया मोरी' गाने पर कुछ स्टूडेंट्स ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. इस पर प्रिंसिपल और अन्य शिक्षक 'आय-हाय-हाय' पर नाचते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, कॉलेज में काम करने वाले संजय नाम के व्यक्ति का कहना है कि वीडियो उन्हीं के कॉलेज का है और फैकल्टी रुम में शूट किया गया था. हालांकि जब वीडियो को लेकर कॉलेज के डायरेक्टर राजीव रंजन से जानकारी ली गई, तो उन्होंने कहा कि वीडियो उनके कॉलेज का है ही नहीं.
वीडियो के लेकर राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने कहा,
“इस वायरल वीडियो की जांच संबंधित विश्वविद्यालय के कुलपति से करानी चाहिए. इस तरह के गाने पर कॉलेज में छात्रों का नाचना अपने आप में घृणित हरकत है. इससे साफ होता है कि ऐसे संस्थान अश्लीलता को बढ़ावा देते हैं. इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.”
पहले भी ऐसे कई मामले भी सामने आए जहां ऑन ड्यूटी सरकारी कर्मचारियों ने रील पर वीडियो बनाए और उनके खिलाफ कार्रवाई हुई. करीब एक हफ्ते पहले ही दिल्ली का एक वीडियो वायरल हुआ था. उसमें नारायणा थाने के SHO श्रीनिवास 'मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी' गाने पर नाच रहे थे. पता चला कि उनके परिवार में रिंग सेरेमनी यानी सगाई थी. उसी फंक्शन में श्रीनिवास डांस करने लगे, वो भी वर्दी पहनकर.
क्या करें? सोशल मीडिया का ट्रेंड है.
वीडियो: मेसी ने MS धोनी की बेटी जीवा को भिजवाई साइन की हुई टी-शर्ट, फोटो जमकर वायरल!