The Lallantop

मेल एक्टर की तुलना में भूमि को कितने पैसे मिलते थे ये जानकर आपकी आत्मा रो देगी

कुछ तो लॉजिक होना चाहिए सैलरी तय करने के पीछे.

Advertisement
post-main-image
फिल्मों में आने से पहले भूमि यश राज फिल्म्स में छह साल तक बतौर असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर काम कर चुकी हैं.
भूमि पेडनेकर इस टाइम डबल खुशी में हैं. क्योंकि उनकी फिल्म 'सांड की आंख' को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले हैं. वहीं फिल्म 'बाला' ने कमाई के मामले में झंडे गाड़ दिए हैं. दोनों ही फिल्मों में भूमि लीड रोल में थी. भूमि कई इंटरव्यूज़ में कह चुकी हैं कि एक्ट्रेसेस के लिए इंडस्ट्री बदल रही है, लेकिन एक वक्त पर वो भी काफी भेदभाव झेल चुकी हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म में फीस को लेकर असमानता का ऐसा ही एक किस्सा सुनाया.
उन्होंने कहा-

शुरुआती सालों में ये एक बड़ी दिक्कत हुआ करती थी. मैं अपनी फीस की तुलना उनसे नहीं कर रही हूं, जो सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. मैं वो नहीं बन सकती जो फिल्म के लिए खूब सारा पैसा मांगे और उसे देखने लोगों की भीड़ भी न उमड़े. लेकिन पेमेंट तय करने के पीछे कुछ तो तर्क होना चाहिए. एक वक्त पर मेरी वो स्थिति थी, जब मुझे उस एक्टर की फीस का 5 परसेंट पेमेंट मिला, जिसने मेरे बराबर ही हिट फिल्में कर रखी थीं और उसका करियर ग्राफ समान ही था. चीजें तेजी से और काफी बदली हैं. ऐसी फिल्में बनाने की लहर सी उठी है, जिनमें एक्ट्रेस लीड कैरेक्टर में हों और ये महिला सशक्तिकरण का ही एक हिस्सा है.

1186057 Wallpaper2
फिल्म दम लगा के हईशा के एक सीन में आयुष्मान खुराना के साथ भूमि पेडनेकर.

भूमि ने अपने करियर में अलग-अलग तरह के रोल किए हैं. फिल्म 'दम लगा के हईशा' में वो एक ओवरवेट लड़की के किरदार में थीं. बाला में उन्होंने एक सांवली लड़की का रोल निभाया है. इसके लिए उन्हें काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ा. सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया. इसके जवाब में भूमि ने कहा-
हर कोई कभी न कभी बुली हुआ है. जब मैं बच्ची थी, तो मुझे मोटापे को लेकर बुली किया जाता था. मैं हमेशा से गोलमटोल (चबी कहा था उसने स्टेटमेंट में) थी. हर चीज से दिक्कत है. अगर आप शॉर्ट हो, तो दिक्कत है. अगर आप लंबे हो, तो दिक्कत है. बाल हों, नहीं हों, गोरे हो, सांवले हो हर चीज से दिक्कत है.

भूमि की अगली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' है. फिल्म में वो लीड रोल में हैं. ये 2016 में आई फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' की सीक्वल है. शुभ मंगल ज्यादा सावधान फिल्म एक समलैंगिक कपल की कहानी है. फिल्म में उनके अलावा आयुष्मान खुराना, जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, सुनीता राजवर, मानवी गगरू और गजराज राव जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे हैं.

Advertisement


Video : ‘राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’, भारत के करियर की दूसरी हिंदी फिल्म है

Advertisement
Advertisement
Advertisement