उन्होंने कहा-
शुरुआती सालों में ये एक बड़ी दिक्कत हुआ करती थी. मैं अपनी फीस की तुलना उनसे नहीं कर रही हूं, जो सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. मैं वो नहीं बन सकती जो फिल्म के लिए खूब सारा पैसा मांगे और उसे देखने लोगों की भीड़ भी न उमड़े. लेकिन पेमेंट तय करने के पीछे कुछ तो तर्क होना चाहिए. एक वक्त पर मेरी वो स्थिति थी, जब मुझे उस एक्टर की फीस का 5 परसेंट पेमेंट मिला, जिसने मेरे बराबर ही हिट फिल्में कर रखी थीं और उसका करियर ग्राफ समान ही था. चीजें तेजी से और काफी बदली हैं. ऐसी फिल्में बनाने की लहर सी उठी है, जिनमें एक्ट्रेस लीड कैरेक्टर में हों और ये महिला सशक्तिकरण का ही एक हिस्सा है.

फिल्म दम लगा के हईशा के एक सीन में आयुष्मान खुराना के साथ भूमि पेडनेकर.
भूमि ने अपने करियर में अलग-अलग तरह के रोल किए हैं. फिल्म 'दम लगा के हईशा' में वो एक ओवरवेट लड़की के किरदार में थीं. बाला में उन्होंने एक सांवली लड़की का रोल निभाया है. इसके लिए उन्हें काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ा. सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया. इसके जवाब में भूमि ने कहा-
हर कोई कभी न कभी बुली हुआ है. जब मैं बच्ची थी, तो मुझे मोटापे को लेकर बुली किया जाता था. मैं हमेशा से गोलमटोल (चबी कहा था उसने स्टेटमेंट में) थी. हर चीज से दिक्कत है. अगर आप शॉर्ट हो, तो दिक्कत है. अगर आप लंबे हो, तो दिक्कत है. बाल हों, नहीं हों, गोरे हो, सांवले हो हर चीज से दिक्कत है.
भूमि की अगली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' है. फिल्म में वो लीड रोल में हैं. ये 2016 में आई फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' की सीक्वल है. शुभ मंगल ज्यादा सावधान फिल्म एक समलैंगिक कपल की कहानी है. फिल्म में उनके अलावा आयुष्मान खुराना, जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, सुनीता राजवर, मानवी गगरू और गजराज राव जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे हैं.