
भिखारी ठाकुर और महेंदर मिसिर को भोजपुरी में सबसे अलग मुकाम हासिल है.
ये एक अंतहीन बहस है. भोजपुरी में अश्लीलता का इतिहास भी पुराना है और इस अश्लीलता के खिलाफ आंदोलन का भी. लेकिन इस वक्त कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो गानों में अश्लीलता का विरोध करते-करते खुद इतने अश्लील हो गए हैं कि उनके बयानों के सामने भोजपुरी गानों की अश्लीलता भी शर्मिंदा हो जाती है. ऐसे ही एक बाबा का वीडियो सामने आया है, जो भोजपुरी गानों में अश्लीलता का विरोध कर रहा है.

बाबा धर्म सिंह खुद को भगवाधारी बताता है और खुलेआम गालियां देता है.
इस बाबा का नाम है धर्म सिंह, जो दरभंगा के लक्ष्मीपुर कोकरवा का रहने वाला है. इस बाबा ने अश्लील भोजपुरी गाने वाले गायकों के लिए वीडियो के जरिए एक चेतावनी जारी की है. खेसारी लाल यादव, धड़कन धनंजय, शशि यादव, मीठू मार्शल, अवधेश प्रेमी, सागर शैलेश जैसे गायकों का नाम लेकर चेतावनी जारी करने के दौरान इस बाबा ने महिलाओं से संबंधित जितनी भी गालियां आप सोच सकते हैं, सबका इस्तेमाल किया है. बाबा का इससे भी मन नहीं भरा है, तो उसने भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव को 24 घंटे का वक्त देते हुए कहा है कि अगर खेसारी लाल यादव ने अश्लील गाना बंद नहीं किया तो वो खेसारी लाल यादव की बेटी से रेप करेगा. बाबा अपने मूंछों पर ताव देते हुए किसी गायक की मां, तो किसी की बहन, किसी की बेटी को अपने पास भेजने की बात करता है और अपनी लुंगी खोलकर दिखाते हुए कहता है कि उनको भेजो तो भगवाधारी बाबा बताएगा कि रेप क्या होता है और कैसे होता है. ये वीडियो इतना अश्लील है कि हम आपको उसे दिखा भी नहीं सकते हैं.

बाबा ने इन भोजपुरी गायकों (बाएं से धड़कन धनंजय, शशि यादव, मीठू मार्शल) की मां-बहनों को भी अश्लीलता हटाने के नाम पर खूब गालियां दी हैं.
धार्मिक लोग बाबाओं में आस्था रखते हैं. उनकी बातों को मानते हैं, उनकी पूजा करते हैं. और तब तक करते हैं, जब तक उनका हश्र राम रहीम या फिर आसाराम जैसा न हो जाए. लेकिन इस बाबा का क्या. ये खुद को भगवाधारी कहता है. बातें समाज में अच्छाई की करता है कि देखो भोजपुरी के अश्लील गानों की वजह से समाज को कितनी दिक्कत हो रही है. लेकिन इन दिक्कतों को बताने के लिए ये बाबा जैसी भाषा का इस्तेमाल करता है, उससे तो कम से कम एक लाख गुने अच्छे वो अश्लील गाने हैं, जो भोजपुरी गायक गा रहे हैं. कम से कम भोजपुरी के ये गायक किसी की बहन और बेटी से रेप करने की तो बात नहीं करते हैं. ये गायक खुलेआम किसी की बहन-बेटी को गालियां तो नहीं देते हैं और ये गायक किसी भी खास महिला को टार्गेट कर उसे समाज में नंगा करने की कोशिश तो नहीं करते हैं. लेकिन ये बाबा तो सब कुछ खुलेआम कर रहा है और इतनी गालियां देकर वो खुद को समाजसेवी भी समझ रहा है कि उसने भोजपुरी से अश्लीलता हटाने का ठेका ले रखा है. और इतना ही नहीं, एक दूसरे वीडियो में इस बाबा ने खुलेआम स्वीकार किया कि उसने गालियां दी हैं और लोगों ने इसके लिए बाबा का समर्थन भी किया है. खुद को साधु-संन्यासी बताने वालाा बाबा इस वीडियो में पूरी तरह से राजनैतिक रंग में भी रंगा नज़र आता है और कई बड़ी महिला नेताओं जैसे सोनिया गांधी, ममता बनर्जी, मायावती, महबूबा मुफ्ती और प्रियंका चतुर्वेदी को देशद्रोही घोषित कर देता है.

बाबा ने भोजपुरी गायकों को ऐसी-ऐसी गालियां दी हैं कि उन्हें लिखना भी संभव नहीं है.
भोजपुरी में अश्लीलता नहीं ही होनी चाहिए. उसका विरोध जायज है. हर प्लेटफॉर्म पर और हर स्तर पर इसका विरोध किया जाना चाहिए. कमोबेश ये हो भी रहा है. लेकिन उससे ज्यादा ज़रूरी ऐसे बाबाओं का विरोध है, जो खुलेआम मां-बहन की गालियां दे रहा है और किसी की बहन-बेटी से रेप करने की धमकी दे रहा है. अगर भोजपुरी में अश्लीलता का विरोध करने वाले लोग ऐसे बाबाओं को खारिज़ नहीं करते हैं और उनके खिलाफ विरोध दर्ज नहीं करवाते हैं तो उन्हें कोई हक नहीं है कि वो भोजपुरी में हो रही अश्लीलता का विरोध करें. अगर भोजपुरी में हो रही अश्लीलता का विरोध का यही तरीका है, जैसा खुद को बाबा बताने वाला धर्म सिंह अपना रहा है, तो इससे तो बेहतर है कि भोजपुरी में अश्लीलता ही बनी रहे.


















.webp)




