The Lallantop

आंदोलन कर रहे किसानों को लड़की ने क्यों दीं गालियां? वायरल वीडियो की कहानी

झगड़े की शुरुआत किसने की ये हमें नहीं पता. हम केवल वीडियो में दिख रही घटना के बारे में बताएंगे. इसके वीडियो में काफी गाली-गलौज है, इसलिए हम उसे आपको नहीं दिखा सकते हैं.

post-main-image
एक लड़की का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्रदर्शन कर रहे किसानों और लड़की के बीच बहस हो गई. (फ़ोटो/वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)

Farmers Protest Video: संयुक्त किसान मोर्चा ने 16 फरवरी को 'भारत बंद' करने का ऐलान किया था. 'भारत बंद' का समय सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक रखा गया था. इस बीच लोगों को, खासकर पंजाब और हरियाणा में रहने वाले लोगों को अपना काम आगे खिसकाने की सलाह दी गई. लेकिन जरूरी कामों के चलते कई लोगों को बाहर निकलना पड़ा. उनमें से कई ट्रैफिक में फंसे. इसी बीच एक लड़की और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच झगड़े का वीडियो तेजी से वायरल हुआ.

झगड़े की शुरुआत किसने की ये हमें नहीं पता. हम केवल वीडियो में दिख रही घटना के बारे में बताएंगे. इसके वीडियो में काफी गाली-गलौज है, इसलिए हम उसे आपको नहीं दिखा सकते हैं. वीडियो में दो लड़कियां कार में बैठी हैं. उनमें से एक किसानों को आपत्तिजनक इशारे कर रही है. वहीं एक प्रदर्शनकारी व्यक्ति नीचे बैठता दिख रहा है. लड़की उसे गालियां देती है, शायद ये सोचकर प्रदर्शनकारी कार की हवा निकालने वाला है. इस बीच एक किसान बोलता है- 

“मैम गाली क्यों निकाल रहे हो आप?”

लड़की गालियां देते हुए बोलती है-

“तो आप लोग क्या कर रहे हो. रुक. वीडियो बनाएगा ना. रुक.”

ये बोलते-बोलते लड़की अपना फ़ोन निकालती है, वीडियो बनाने के लिए. इतने में एक प्रदर्शनकारी उसका फ़ोन छीनने लगता है. लेकिन कार में फ़ोन गिर जाता है. वापस एक प्रदर्शनकारी पूछता है कि आप हमें गाली क्यों दे रहे हो? इतने में लड़की बोलती है- 

“आप हमारे को रोक क्यों रहे हो? आपने मुझे हाथ क्यों लगाया है. आपने मुझे गलत तरीके से छुआ है.”

बीच-बीच में एक बुजुर्ग किसान लड़कियों को बोल रहा है कि कुछ नहीं कर रहे हैं बेटा. शांत हो जाओ.

इस वीडियो पर लोग दो धड़ों में बंट गए हैं. कई लोगों ने लड़की का साथ दिया है. उनका कहना है कि ये बहादुर लड़की फर्जी किसानों को आईना दिखा रही है. वहीं कुछ का कहना है कि लड़की की भाषा बेहद भद्दी है, वो बुजुर्गों का भी ख्याल नहीं कर रही.

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन: शंभू बॉर्डर पर गई किसान की जान, किसान संगठनों ने क्या कहा?

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: Kisan Andolan में पतंग क्यों उड़ी?