सोशल मीडिया पर अक्सर आपको स्टंटबाजी वाले रील्स दिख जाते हैं. कभी कोई बाइक को सड़क पर लहराता हुआ नजर आता है, तो कभी बाइक पर खड़े होकर या चक्के को ऊपर उठाकर स्टंट करता हुआ दिख जाता है. सोशल मीडिया पर सस्ती लोकप्रियता पाने के लोभ में अक्सर ही कई युवा इस तरह के करतब करते हुए नजर आते हैं. और उनके इस स्टंट से बढ़ जाती है सड़क पर चलने वाले आम लोगों की परेशानी. लेकिन बेंगलुरु (Bengaluru) में कुछ स्टंटबाजों को सड़क पर स्टंटबाजी भारी पड़ गई. इस स्टंटबाजों के साथ कुछ ऐसा हुआ कि इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
रोड पर स्टंट करने वालों से परेशान थे लोग, स्टंटबाजों की गाड़ी ही फ्लाईओवर से फेंक दी!
Bengaluru Stunt Video: बेंगलुरु के नेलमंगला में कुछ स्टंटबाजों को भारी पड़ गई अपनी स्टंटबाजी. गुस्साए लोगों ने घेर लिया और फिर....

पहले आपको इस वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं. वीडियो में एक फ्लाईओवर पर लोगों की भीड़ नजर आ रही है. ये लोग एक-एक कर दो स्कूटर फ्लाईओवर से नीचे फेंक देते हैं. इंडिया टुडे के सगाय राज की रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो बेंगलुरु के नेलमंगला का है. बताया जा रहा है कि लोग खतरनाक व्हील स्टंट करने वालों से परेशान हो गए थे.
15 अगस्त को यहां लोगों ने कुछ स्टंटबाजों को घेर लिया. फिर सबक सिखाने के लिए उनके स्कूटर को फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया. गनीमत रही कि इस दौरान फ्लाईओवर की नीचे वाले सड़क पर कोई गाड़ी नहीं जा रही थी और कोई भी घायल नहीं हुआ. मामला 15 अगस्त का बताया जा रहा है. वहीं बेंगुलरु पुलिस ने गाड़ियों पर स्टंट दिखाने वाले 36 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: रील बना-बना कर मशहूर हुआ 24 साल का लड़का बन गया सांसद, बेंगलुरु मेट्रो में गलत तरीके से घुसा था
रील स्टार हुआ था गिरफ्तारहाल ही में, बेंगलुरु पुलिस ने एक ‘रील स्टार’ को गिरफ्तार किया था. रील स्टार की पहचान अरुण कटारे के रूप में हुई थी. आरोप था कि नकली हथियार और बॉडीगार्ड दिखाकर उसने लोगों में 'दहशत' फैलाई. इंडिया टुडे से जुड़े सगाय की रिपोर्ट के मुताबिक 9 जून को अरुण कोथनूर के चोक्कनहल्ली में लीला होटल के पास नकली राइफल, और बॉडीगार्ड के साथ घूम रहे थे. अरुण ने 'सोने' की जूलरी भी पहनी हुई थी.
कोथनूर के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक अरुण को स्थानीय लोगों ने नकली एके-47 और बॉडीगार्ड के साथ कार से उतरते और घूमते देखा था. जिसे देख लोग डर गए थे और पुलिस से इसकी शिकायत की थी. आर्म्स एक्ट और धारा 290 के तहत केस दर्ज कर अरुण को जेल भेजा गया था.
वीडियो: बेंगलुरु में वोल्वो बस का ब्रेक फेल, घटना का CCTV फुटेज वायरल