The Lallantop

कड़ी सुरक्षा के बावजूद बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कैसे हो गया एयरपोर्ट स्टाफ का क़त्ल

Bengaluru Airport Murder: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रामकृष्ण नाम के एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक हवाई अड्डे पर ट्रॉली ऑपरेटर का काम करता था. हत्या के आरोपी रमेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

post-main-image
हत्या के आरोपी रमेश को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. (इंडिया टुडे)

बेंगलुरु (Bengaluru Murder) से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. शहर के केम्पेगोड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kempegowda International Airport, Bengaluru) पर कुल्हाड़ी से काट कर एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान रामकृष्ण के रूप में हुई है. जो एयरपोर्ट पर ट्रॉली ऑपरेटर का काम करता था. कथित तौर पर इस हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आरोपी रमेश को घटनास्थल से गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस तरह की घटना के बाद अफरातफरी मच गई. बेंगलुरु के डीसीपी नॉर्थ ईस्ट ने बताया, 

आरोपी रमेश ने बैग के अंदर धारदार हथियार रख लिया था. और वह BMTC बस से हवाई अड्डे तक पहुंचा था. बस में होने की वजह से उसके बैग की स्कैनिंग नहीं हुई. उसने मौका देखकर टर्मिनल 1 के पार्किंग एरिया में एक शौचालय के पास रामकृष्ण पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

आरोपी को शक था कि उनकी पत्नी का मृतक रामकृष्ण के साथ अफेयर चल रहा था. जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. और उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें - एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का शक था, पति ने कॉन्स्टेबल पत्नी, दो बच्चों और मां की हत्या की, फिर सुसाइड कर लिया

राजस्थान के हनुमानगढ़ से भी हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर लाश घर के टॉयलेट में दफना दी. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के हनुमानगढ़ के खचवाना गांव का रहने वाला रूपराम पिछले 16 दिनों से अपने घर से लापता था. उसके परिजनों ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत की थी. लेकिन आरोप है कि पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई. जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय विधायक से गुहार लगाई. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई. पुलिस ने रूपराम की पत्नी से पूछताछ की तो पूरी कहानी सामने आ गई. रूपराम की पत्नी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घर में बने टॉयलेट को खुदवाया तो उससे रूपराम का शव मिला.

वीडियो: मध्य प्रदेश: पति पत्नी का ऐसा झगड़ा कभी सुना नहीं होगा